scorecardresearch
 

युवक सेक्स चेंज कराकर बना था महिला, बोला- बड़ी गलती हुई

कोरियाई महिला की तरह दिखने के लिए एक शख्स ने 30 कॉस्मेटिक सर्जरी करवा डाली. इसके लिए उसने 2 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर दिए. हालांकि, अब उसका मन बदल गया है. उसने घोषणा की है कि वह फिर से पुरुष बनना चाहता है. शख्स ने कहा कि मुझसे गलती हुई थी. 

Advertisement
X
Oli London ने किया फिर से पुरुष बनने का ऐलान (Pic- Insta)
Oli London ने किया फिर से पुरुष बनने का ऐलान (Pic- Insta)

एक शख्स ने कोरियाई महिला की तरह दिखने के लिए 30 कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई. इन सर्जरी पर उसने पिछले 8 साल में 2 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर डाले. हालांकि, अब उसका मन बदल गया है. उसने घोषणा की है कि वह फिर से पुरुष बनना चाहता है. शख्स ने कहा कि 'ट्रांसरेशियल' (Transracial) के रूप में पहचान बनाने के लिए मैंने जो किया वो एक बड़ी गलती थी.

Advertisement

'ट्रांसरेशियल' शख्स खुद को अपनी नस्ल से जोड़कर नहीं देखता. वो खुद को एक अलग नस्ल का मानता है. ब्रिटेन में जन्मे 32 साल के ओली लंदन (Oli London) भी इसी सोच के थे. ओली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और टीवी पर्सनलिटी हैं. यूं तो ओली ब्रिटिश हैं मगर वो खुद को कोरियन बनाने पर तुले थे.

इसके लिए ओली ने 30 कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई और खुद को कोरियाई महिला के रूप में परिवर्तित कर लिया. ओली 'ट्रांसरेशियल' के रूप में अपनी पहचान बनाने के साथ ही कोरियाई पॉप-स्टार Park Ji-min की तरह दिखना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने अपनी सर्जरी करवानी शुरू कर दी और उस पर 2 करोड़ 18 लाख से अधिक रुपये खर्च कर दिए. उनके इस कदम पर विवाद भी हुआ. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Oli London (@londonoli)

अब फिर से पुरुष बनना चाहते हैं ओली 

Advertisement

हालांकि, दर्जनों सर्जरी करवाने के बाद अब ओली का मन बदल गया है. उन्होंने कहा कि मैं 'ट्रांसरेशियल' नहीं हूं और एक पुरुष के रूप में रहना शुरू कर रहा हूं. 'ट्रांसरेशियल' के रूप में पहचान बनाना मेरी बड़ी गलती थी. मैं सिर्फ पुरुष बनना चाहता हूं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Oli London (@londonoli)

ओली ने पहली बार अक्टूबर 2018 में उस समय सुर्खियां बटोरीं, जब खबर आई कि उन्होंने कोरियाई दिखने के लिए एक के बाद 15 से अधिक सर्जरी करवाईं. 2021 के आखिर तक ओली की कुल 30 सर्जरी हुई. 

PMV Eas-E: जानें कब लॉन्च होगी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

Advertisement
Advertisement