एक शख्स ने हैरान कर देने वाला दावा किया. उसका कहना है कि उसे भूख ही नहीं लगती. पिछले 17 सालों से वो सिर्फ कोल्डड्रिंक पीकर जिंदा है. उसने 2006 में अनाज खाना छोड़ दिया था. इतना ही नहीं शख्स का कहना है कि वह सिर्फ 4 घंटे की नींद लेता है. उसके दावे पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. मामला ईरान का है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स का नाम घोलमरेजा अर्देशिरी (Gholamreza Ardeshiri) है. अर्देशिरी ने दावा किया कि पिछले 17 साल से उन्होंने अपने मुंह में अनाज का एक दाना नहीं डाला है. वो अपना पूरा दिन सिर्फ Pepsi या 7UP पीकर गुजार देते हैं. कोल्डड्रिंक्स पीकर वो सिर्फ जिंदा ही नहीं, बल्कि एकदम स्वस्थ भी हैं.
फाइबर ग्लास रिपेयरिंग का काम करने वाले अर्देशिरी का कहना है कि उनका पेट सिर्फ कोल्डड्रिंक्स ही पचा पाता है. अगर वो कुछ और खाने की कोशिश करते हैं तो उल्टी हो जाती है. बकौल अर्देशिरी, उन्होंने आखिरी बार 2006 में खाना खाया था. इसके बाद से वो सिर्फ कोल्डड्रिंक्स पीकर जीवन व्यतीत करने लगे. अर्देशिरी के अनुसार, पेप्सी और 7अप जैसे कार्बोनेटेड ड्रिंक से मिलने वाली ऊर्जा उन्हें जिंदा रखने और पेट भरने के लिए पर्याप्त है.
No food, just fizzy drinks for a man claiming he has not eaten a single meal in 17 yearshttps://t.co/kkWQtLXZLR
— Daily Star (@dailystar) May 14, 2023
अर्देशिरी ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी इस स्थिति के लिए डॉक्टर्स से संपर्क किया था. लेकिन वहां बताया गया कि ये सब उनका दिमागी फितूर है. उन्हें कोई समस्या नहीं है. दरअसल, अर्देशिरी ने डॉक्टरों से कहा था कि जब भी वो खाना खाते हैं, तो उन्हें लगता है कि जैसे मुंह में बाल जा रहा हो. जबकि कोल्डड्रिंक के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं होती.
डॉक्टरों ने अर्देशिरी से कहा कि उनके लिए मनोचिकित्सक के पास जाना बेहतर रहेगा. फिलहाल, अभी तक अर्देशिरी को अपनी भूख में बदलाव का कारण नहीं पता चल सका है. एक्सपर्ट की मानें तो मोटापा और शुगर बढ़ाने में कोल्डड्रिंक्स अहम रोल प्ले करती है. इसी के चलते काफी कम मात्रा में इनके सेवन की सलाह दी जाती है.