सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स बीच सड़क पर खड़ा हुआ है. वहां उसके आगे एक टेलीस्कोप रखा है. जबकि लोगों की एक लंबी लाइन भी लगी हुई है. ये लोग यहां टेलीस्कोप की मदद से शनि ग्रह देखने के लिए खड़े हुए हैं. इस दौरान ट्रैफिक कुछ देर के लिए रुक जाता है. लोगों को ग्रह देखने में काफी दिलचस्पी लगी, इसी वजह से लंबी लाइन लगने में वक्त नहीं लगा.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज मूवमेंट नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'मानवता: इस प्यारे शख्स ने शहर में सड़क पर ही अपना टेलीस्कोप रख दिया. ताकि अन्य लोग शनि ग्रह की शानदार झलक देख सकें और उसकी तरह इसका आनंद उठा सकें. ये काफी पसंद आया- खुशी साझा करें.' वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. लोगों को ये काफी पसंद आ रहा है. वो कमेंट करते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'चीजें शरीर से अलग हुईं और फिर...' 7 मिनट के लिए हुई शख्स की मौत, दोबारा जिंदा हुआ, बताया क्या देखा
लोगों का क्या कहना है?
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'वो लाइन, जिसमें खड़ा होकर मैं खुशी से इंतजार करना पसंद करूंगा.' एक अन्य शख्स ने कहा, 'मैंने शनि ग्रह को टेलीस्कोप से देखा है, यह देखने लायक है! बिलकुल लाजवाब... आप इसके चारों ओर का घेरा देख सकते हैं!!!'
तीसरे यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'जैसा कि उनके पास टेलीस्कोप है! हमें ऐसे और लोगों की जरूरत है जो हमारी मदद करें. तो रुकें और हमारे आसपास जो है, उसकी सराहना करें.' चौथे यूजर ने लिखा, 'अगर आपने शनि को कभी टेलीस्कोप से नहीं देखा है, तो उस लाइन में खड़े हो जाएं.'