scorecardresearch
 

मिल गया वो शख्स जिसने लॉटरी में जीते 8000 करोड़ रुपये!

इस शख्स ने 16,500 करोड़ रुपये वाली लॉटरी जीत ली. लेकिन उसे करीब 8000 करोड़ रुपये मिलेंगे. क्योंकि उसने एकमुश्त पूरी राशि लेने का विकल्प चुना. जबकि कई सालों में किश्तों में धन लेने का विकल्प चुनने पर उसे 16,500 करोड़ रुपये मिलते. यह अमेरिका में लॉटरी में जीती गई सबसे बड़ी राशि भी है.

Advertisement
X
शख्स ने लॉटरी में जीती बड़ी रकम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शख्स ने लॉटरी में जीती बड़ी रकम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इतिहास की सबसे बड़ी लॉटरी की रकम और उसके विजेता के नाम का ऐलान कर दिया गया है. इस शख्स ने 16,500 करोड़ रुपये वाली लॉटरी जीती. लेकिन उसे करीब 8000 करोड़ रुपये मिलेंगे. क्योंकि उसने एकमुश्त पूरी राशि लेने का विकल्प चुना. जबकि किश्तों का विकल्प चुनने पर उसे 16,500 करोड़ रुपये मिलते.

Advertisement

मामला अमेरिका का है. कैलिफोर्निया के लॉटरी अधिकारियों ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस खबर का ऐलान किया है. इसमें बताया गया है कि एडविन कास्ट्रो नामक शख्स ने पावरबॉल जैकपॉट जीता है और एकमुश्त 997.6 मिलियन डॉलर (करीब 8,277 करोड़ रुपये) की अदायगी स्वीकार की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केवल रकम और विजेता के नाम का ऐलान किया गया है. इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं दी गई.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, कास्ट्रो ने कैलिफोर्निया के अल्टाडेना से नवंबर की शुरुआत में टिकट खरीदा था. इसके सभी छह नंबर ड्रॉ में निकले नंबर से मैच हो गए. कैलिफोर्निया के कानून के अनुसार, कुछ शर्तों के साथ लॉटरी के विजेता का नाम और अन्य जानकारी का खुलासा किया जा सकता है. इसमें विजेता का पूरा नाम, टिकट बेचने वाले का नाम और लोकेशन, जैकपॉट जीतने से जुड़ी जानकारी और रकम शामिल है.

Advertisement

विजेता के पास ड्रॉ की तारीख के बाद सामने आने और ईनाम का दावा करने के लिए एक साल का समय होता है. हालांकि 16,500 करोड़ की लॉटरी जीतने वाले कास्ट्रो ने अपनी जीत की खबर मिलते ही सार्वजनिक तौर पर सामने आने से इनकार कर दिया.

विजेता ने लिखित बयान में क्या कहा? 

कैलिफोर्निया के लॉटरी निदेशक अल्वा जॉनसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं, कोई भी काफी हद तक निजी रहना चाहेगा. हम इस अविश्वसनीय और ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई देते हैं.' इसके बाद अधिकारियों ने लॉटरी विजेता का बयान पढ़ा, जिसमें उसने जीत पर हैरानी और खुशी जाहिर की है.

इससे पहले अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी लॉटरी नवंबर 2022 में निकली थी. इस पावरबॉल जैकपॉट का विजेता सामने ही नहीं आया था. लॉटरी की रकम 1.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी. बता दें, अमेरिका में लोगों का लॉटरी खरीदना एक आम बात है. यहां अक्सर लोग बड़ी रकम भी जीतते हैं. 

Lottery: जिस मैसेज को मजाक समझ रहा था, उसी ने बना दिया लखपति

Advertisement
Advertisement