सोशल मीडिया पर अक्सर अच्छे- बुरे कई वीडियो वायरल होते हैं जो बड़ी संख्या में लोगों पर प्रभाव डालते हैं. कई बार ये वीडियो फनी होते हैं तो कई बार डरावने और हैरान करने वाले. हाल में वायरल हुआ वीडियो जितना हैरान करता है उतना ही चिंता का विषय भी है.
लोगों पर लगातार बेल्ट बरसा रहा है शख्स
इस वीडियो में एक चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा शख्स बगल से गुजर रही ट्रेन के दरवाजे पर खड़े लोगों पर लगातार बेल्ट बरसा रहा है. वीडियो देखकर समझ आ रहा है कि अचानक चोट लगने से घबराया कोई भी शख्स ट्रेन से गिर सकता है और खतरनाक दुर्घटना का शिकार हो सकता है. ऐसा मालूम हो रहा है कि ये व्यक्ति मजे के लिए ये अजीब हरकत कर रहा है जो दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है. ये वीडियो बिहार का बताया जा रहा है.
रेलवे ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा- 'यह व्यक्ति दुसरे ट्रेन में दरवाजे के पास बैठे लोगों को बेल्ट से मार रहा है, क्या यह सही है . इस व्यक्ति के बेल्ट से मारने के कारण दरवाजे में बैठा व्यक्ति ट्रेन से गिर भी सकतें है,बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. कृपया ऐसे आसामाजिक आतंकी लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें.'
'अगर ये कोई मजाक है तो जानलेवा है...'
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से अब तक 460,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं, 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और कमेंट किए गए हैं. इसे पोस्ट करने वाले ट्विटर यूजर्स ने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. एक यूजर ने लिखा- अगर ये कोई मजाक है तो जानलेवा है. वहीं एक अन्य ने लिखाज- ऐसे बेवकूफ लोगों को ट्रेन में चढ़ने ही नहीं देना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा- ये आदमी पागल है क्या, इसे अंदाजा भी नहीं कि सामने वाले को कितनी चोट लगी होगी.
रेलवे ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
वीडियो वायरल होने के बाद से पूर्व मध्य रेलवे ने मामले पर कार्रवाई की बात कही है. पूर्व मध्य रेलवे एक ट्वीट में लिखा है- अवगत कराने के लिए धन्यवाद, कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.