scorecardresearch
 

स्पैम समझकर काटता रहा कॉल, जब सच पता चला तो सिर पकड़कर बैठ गया यह शख्स!

आजकल हर किसी को स्पैम कॉल्स का डर सताता है. खासतौर पर इंटरनेशनल नंबर से आने वाले फोन कॉल्स को लोग अक्सर रिसीव करने से बचते हैं. लेकिन क्या हो जब इसी चक्कर में कोई नौकरी का बड़ा मौका गंवा बैठे.

Advertisement
X
स्पैम समझकर करता रहा अनदेखा, सच पता चला तो उड़ गए होश! (सांकेतिक तस्वीर-AI)
स्पैम समझकर करता रहा अनदेखा, सच पता चला तो उड़ गए होश! (सांकेतिक तस्वीर-AI)

आजकल हर किसी को स्पैम कॉल्स का डर सताता है. खासतौर पर इंटरनेशनल नंबर से आने वाले फोन कॉल्स को लोग अक्सर रिसीव करने से बचते हैं. लेकिन क्या हो जब इसी चक्कर में कोई नौकरी का बड़ा मौका गंवा बैठे?

Advertisement

ऐसा ही कुछ हुआ एक Reddit यूजर के साथ, जिसने अमेजन के भर्ती दल की कॉल्स को स्पैम समझकर पूरे एक महीने तक नजरअंदाज कर दिया! जब सच्चाई पता चली, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

कॉल्स की अनदेखी, नौकरी का बड़ा झटका!
Reddit पर शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक, यूजर के फोन पर एक अमेरिकी नंबर से बार-बार कॉल आ रही थी. लेकिन उसने यह सोचकर उठाने की जहमत नहीं उठाई कि शायद कोई स्पैम कॉल होगी.

कई हफ्ते तक उसने इस नंबर को इग्नोर किया, लेकिन जब उसने Truecaller पर चेक किया, तो पता चला कि यह अमेजन की रिक्रूटिंग एजेंसी का नंबर था.

यूजर ने फौरन उस नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उसे ऑटोमैटिक मैसेज मिला कि यह नंबर मॉनिटर नहीं किया जाता. ऊपर से कॉल बैक करने पर उसे कुछ अतिरिक्त शुल्क भी भरना पड़ा.

गलती का अहसास तब हुआ जब...
यूजर ने बताया कि पहली बार उसे 7 फरवरी को यह कॉल आई थी, लेकिन उसने इसे नजरअंदाज कर दिया. 24 फरवरी को गलती से उसने कॉल रिसीव कर ली लेकिन तुरंत काट दी, यह सोचकर कि यह स्पैम होगा.

Advertisement

लेकिन जब उसी नंबर से बैक-टू-बैक कॉल आई, तब उसे शक हुआ और उसने Truecaller पर चेक किया  वहां उसे पता चला कि यह कॉल अमेजन के भर्ती अधिकारी की थी और वह पूरे एक महीने से कंपनी की कॉल्स को इग्नोर कर रहा था!

सोशल मीडिया पर मचा बवाल
यूजर की यह कहानी वायरल होते ही लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कुछ ने उसके लिए सहानुभूति जताई, तो कुछ ने इस मामले पर मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, कि चिंता मत करो, वे दोबारा कॉल करेंगे या ईमेल भेज देंगे! दूसरे ने लिखा कि हर अच्छी कंपनी कॉल के साथ-साथ ईमेल भी भेजती है. इंटरनेशनल कॉल्स में तो यह और जरूरी हो जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement