scorecardresearch
 

निर्वस्त्र व्यक्ति की वजह से लंदन थम गया

मध्य लंदन उस समय थम गया जब एक निर्वस्त्र व्यक्ति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के दफ्तर के समीप एक प्रतिमा पर करीब तीन घंटे तक बैठा रहा.

Advertisement
X

मध्य लंदन उस समय थम गया जब एक निर्वस्त्र व्यक्ति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के दफ्तर के समीप एक प्रतिमा पर करीब तीन घंटे तक बैठा रहा.

Advertisement

यहां की नवंबर की ठंड के बाद भी वह 19वीं सदी के सेना प्रमुख और एक समय के ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस जार्ज के स्मारक पर बैठा रहा तथा विभिन्न पोज देता रहा. वहां भयंकर भीड़ जुट गयी थी.

इस खबर के बाद कि वह व्यक्ति ऊपर चढ़ गया है. व्हाइटहॉल के इस स्थान पर पुलिस बुलायी गयी. दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक पुलिस उस इलाके को घेरे रही और उसे नीचे आने के लिए मनाती रही. बाद में वह नीचे आया और पुलिस ने उसे मानसिक स्वास्थ्य कानून के तहत हिरासत में ले लिया.

Advertisement
Advertisement