महिला मित्र के चोरी-छिपे प्राइवेट वीडियोज बनाने के जुर्म में एक शख्स को जेल की सजा सुनाई गई है. उसके लैपटॉप से सैकड़ों की संख्या में महिला की प्राइवेट फोटोज और वीडियोज मिले. हालांकि, बाद में शख्स ने अजीबोगरीब तर्क देते हुए कहा कि महिला के दिल में अपने लिए नफरत पैदा करने के इरादे से ये काम किया गया था.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, 53 साल के इस चीनी शख्स का नाम लुओ शियाओदोंग है. शादीशुदा लुओ पेशे से बस ड्राइवर है. वर्तमान में वह न्यूजीलैंड में रहता है. उसे अपनी एक महिला मित्र की आपत्तिजनक वीडियोज बनाने के जुर्म में जेल हुई है.
वहीं, अपनी सफाई में लुओ ने कहा- मैं कई सालों से महिला मित्र के साथ रिलेशन में था. पिछले काफी समय से उससे अलग होना चाहता था. इसलिए चोरी-छुपे उसके प्राइवेट वीडियोज बनाए, ताकि वह मुझसे नफरत करने लगे और अलग हो जाए.
लुओ ने यह भी कहा कि ये वीडियोज उसने अपने सेक्सुअल जरूरतों के लिए नहीं बनाए थे और ना ही उसका कोई दूसरा इरादा था. वह बस इतना चाहता था कि महिला मित्र उसे नापसंद करने लगे.
कोर्ट में पेश में किए गए दस्तावेजों के अनुसार, लुओ ने इस साल जनवरी और मार्च के बीच महिला मित्र के घर के बाथरूम में कैमरा फिट किया था. उसने 17 अलग-अलग मौकों पर उसकी फिल्म बनाई. बाद में उन्हें अपने लैपटॉप पर सेव कर लिया. महिला को इस बात का पता तब चला जब लैपटॉप पर खुद की नेकेड तस्वीरें देखीं.
ये देखकर महिला का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने फौरन पुलिस को बुला लिया. पूछताछ में लुओ ने स्वीकार कर लिया कि उसने ही वो फोटोज लिए थे. इस मामले में लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे 6 महीने तक जेल में रहने की सजा सुनाई. साथ ही 26 हजार रुपये महिला को मुआवजे के तौर पर देने का आदेश दिया. कोर्ट में लुओ ने अपने किए के लिए माफी मांगी है.