scorecardresearch
 

अचानक 11 बाघों के आगे कूद पड़ा शख्स, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ..

ये पूरी घटना बीज़िंग के चिड़ियाघर (Beijing Wildlife Park) में हुई, जहां कई सारे पर्यटक घूमने आए थे. तभी एक सनकी आदमी सफेद बाघों (Tigers) के झुंड के सामने जाकर स्टंट दिखाने लगा. इस आदमी की हरकत देख वहां मौजूद लोग चौंक पड़े.

Advertisement
X
Credit: Screengrab from a viral video
Credit: Screengrab from a viral video
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाघों के सामने खड़ा हो गया शख्स
  • चिड़ियाघर का वीडियो आया सामने

चीन (China) की राजधानी बीज़िंग के चिड़ियाघर (Beijing Zoo) में एक शख्स ने ऐसी हरकत की कि वहां मौजूद लोगों की हवाइयां उड़ गईं. यह आदमी चिड़ियाघर में घूमते हुए अचानक बाघों (Tigers) के झुंड के सामने जा खड़ा हुआ. कुछ कदमों की दूरी पर उसके सामने एक दो नहीं बल्कि 11 सफेद बाघ खड़े हुए थे. आगे क्या हुआ आइए जानते हैं.. 

Advertisement

दरअसल, ये पूरी घटना 21 अक्टूबर को बीज़िंग के चिड़ियाघर (Beijing Wildlife Park) में हुई, जहां कई सारे पर्यटक घूमने आए थे. तभी एक सनकी आदमी सफेद बाघों के झुंड के सामने जाकर स्टंट दिखाने लगा. इस आदमी की हरकत देख वहां मौजूद लोग चौंक पड़े. 

कैसे पहुंचा बाघों तक..?

'द सन यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, आदमी ने चिड़ियाघर में सेल्फ ड्राइविंग टूर (Self-Driving Tour) की सर्विस ली थी, जिसके तहत टूरिस्ट खुद ही ड्राइविंग कर घूम सकते हैं. लेकिन चिड़ियाघर की जीप ड्राइव करते-करते अचानक ये आदमी सफेद बाघों के सामने गाड़ी से कूद गया और खूंखार जानवरों के सामने पहुंच गया. 

यूं बची जान

बाघों के बीच कभी वो आदमी उठता तो कभी बैठता. इस बीच चिड़ियाघर के लोगों को जब लगा कि अब बाघ के झपट्टे में उसकी जान जाने वाली है तो उन्होंने एक तरकीब निकाली. बाघों का ध्यान भटकाने के लिए स्टाफ ने खाने की चीज़ें बाघों की तरफ फेंकनी शुरू कीं. इसी बीच मौका पाकर आदमी को वहां निकाल लिया गया. 

Advertisement

कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. रिपोर्ट की मुताबिक, बाद में इस सनकी आदमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान 56 साल के जियांग (Jiang) के रूप में हुई है. 

Advertisement
Advertisement