scorecardresearch
 

सीवर में गिरा iPhone 12, बचाने के लिए शख्स ने लगा दी छलांग, फिर जो हुआ कभी नहीं भूलेगा

इस शख्स ने सीवर में छलांग लाग दी क्योंकि उसका iPhone 12 उसमें गिर गया था. पहले उसने पैसों के बदले दूसरे लोगों से ऐसा करने को कहा लेकिन जब सबने मना किया, तो खुद ही कूद गया.

Advertisement
X
अपने iPhone को बचाने के लिए सीवर में कूदा शख्स (तस्वीर- Jam Press Vid)
अपने iPhone को बचाने के लिए सीवर में कूदा शख्स (तस्वीर- Jam Press Vid)

एक शख्स का कहना है कि जब वह टॉयलेट करना गया, तो गलती से उसका iPhone 12 मैक्स सीवर में गिर गया. जिसके बाद उसने फोन को बचाने के लिए सीवर में ही छलांग लगा दी. ये शख्स 30 साल के ऑगस्टो फिगुएरेडो हैं. इनका कहना है कि वह शुक्रवार को ब्राजील में हिप-हॉप फेस्टिवल में गए थे. इस दौरान उन्हें टॉयलेट के लिए जाना पड़ा. तभी जेब में से फोन फिसलकर सीवर में जा गिरा. ये उनके लिए काफी भयानक था. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट ने जेम्स प्रेस के हवाले से लिखा है, फिगुएरेडो कॉन्सर्ट में आए दूसरे लोगों को 400 डॉलर के बदले फोन निकालने को बोल रहे थे, लेकिन कोई इसके लिए नहीं माना. उन्होंने कहा, 'मैं बस अपना मोबाइल वापस चाहता था. मैंने दूसरे लोगों को पैसा ऑफर किया लेकिन आखिर में मुझे ही उसमें कूदना पड़ा.'

हालांकि उन्हें 1100 डॉलर में खरीदा अपना iPhone वापस मिल गया. फिगुएरेडो ने बताया, 'उस समय वहां बहुत सारे लोग थे, कुछ वीडियो बना रहे थे. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसका ऐसा नतीजा निकलेगा.' 

कूदने के बाद बीमार पड़ा शख्स

उन्हें सीवर में कूदने के दौरान चोट आई. वह बीमार भी पड़ गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. पैरों पर टांके आए हैं और टेटनस का इंजेक्शन लगाना पड़ा.

Advertisement

फिगुएरेडो ने कहा कि उनके परिवार ने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा करेंगे. और जब तक वो सोच पाते, तब तक काफी देर हो चुकी थी. ये सब तब बेकार जाता अगर iPhone नहीं मिलता, लेकिन वो मिल गया. बता दें, सीवर में कूदने पर जान भी जा सकती है. फिगुएरेडो लकी थे कि उनका फोन और जिंदगी दोनों बच गए. 

Uttarakhand: बरसाती नाले की चपेट में आया शख्स, देखते ही देखते बह गया

Advertisement
Advertisement