scorecardresearch
 

12 फुट के किंग कोबरा को शख्स ने किया KISS, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जो काफी डराने वाला है. दरअसल, इसमें एक शख्स काफी बड़े और जहरीले सांप को न सिर्फ पकड़े हुए है बल्कि अपनी जान की परवाह किए बिना वह उसे किस भी करता दिख रहा है.

Advertisement
X
किंग कोबरा को KISS करते हुए शख्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
किंग कोबरा को KISS करते हुए शख्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है

आम तौर पर अगर किसी के सामने अचानक सांप आ जाए तो उसके होश उड़ जाते हैं. सबसे पहले उसे किसी तरह से अपनी जान बचाने का ख्याल आता है. लेकिन हाल में किंग कोबरा के साथ एक शख्स का ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसे देखकर कोई भी डर जाएगा.

Advertisement

12 फुट के किंग कोबरा को किया किस

वायरल वीडियो में निक बिशप नाम का एक व्यक्ति लगभग 12 फुट के किंग कोबरा सांप को ऐसे किस कर रहा है मानो उसे अपने मरने का कोई डर ही न हो. इस वीडियो को जब बिशप ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोग हैरान रह गए. इस वीडियो के कैप्शन में निक ने लिखा है - क्या आप 12 फुट के किंग कोबरा को किस कर सकते हैं? इस वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं. एक ने लिखा- मैं कैमरामैन होता तो इसको छोड़कर सबसे पहले भाग जाता. एक अन्य ने लिखा- लेकिन आपको रिस्क लेना ही क्यों है, अपनी जिंदगी से प्यार नहीं है क्या?

सांप के साथ बातचीत के वीडियो भी वायरल

निक बिशप एक स्वघोषित एनिमल  हैंडलर और स्नेक रैंगलर है, और उसने अपने इंस्टाग्राम पेज पर खतरनाक जानवरों को हैंडल करने के कई वीडियो पोस्ट किए हैं। इसके अलावा, उनके सांपों और अन्य रैपटाइल्स के साथ बातचीत के एक चर्चित वीडियो के चलते उनके अकाउंट पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

कितना खतरनाक हो सकता है किंग कोबरा?

सैन डिएगो जू वाइल्डलाइफ एलायंस के अनुसार, कोबरा सांपों में सबसे जहरीला सांप होता है। इस फैमली के सांप अपने नुकीले दांतों को वाइपर सांप की तरह नीचे नहीं मोड़ सकते, इसलिए आमतौर पर इनके दांत छोटे होते हैं। वे अपने शिकार को अपने जहर से कुछ मिनटों में ही मार देते हैं। इस सांप का जहर एक न्यूरोटॉक्सिन है जो पीड़ित की सांस और दिल की धड़कन को रोक देता है। कोबरा इंसान पर तभी हमला करता है जब उसे खतरा महसूस होता है। किसी भी जहरीले सांप की तरह, अगर तुरंत ठीक से इलाज न किया जाए तो कोबरा का काटना जानलेवा हो सकता है.

सांप को बनाया हथियार

सांप से खिलवाड़ का ये कोई पहला मामला नहीं है . हाल में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक आदमी सांप को दूसरे शख्स पर हमला करने के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हुए दिख रहा था. उसने दोनों हाथों से सांप को पकड़ा हुआ है और किसी डंडे की तरह उससे शख्स को मार रहा था. इसी दौरान वहां पुलिस पहुंच जाती है. सीबीसी न्यूज के मुताबिक, मामला कनाडा के टोरंटो का था. यहां बीच सड़क दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. इस बीच हाथ में सांप पकड़े एक आदमी ने दूसरे पर हमला कर दिया. वो सांप से ही दूसरे शख्स को मारे जा रहा था. जैसे उसके हाथ में सांप नहीं, कोई डंडा हो. वह काफी देर तक सांप से उसे पीटता रहा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement