अमेरिका के टेनेसी (US, Tennessee) का रहने वाला एक शख्स उस वक्त हैरान और परेशान हो गया, जब वह अपने परिवार वालों के साथ बीच (Sea Beach) पर गया. कुछ देर समुद्र के पानी रहने के बाद उसका पैंट अचानक गायब हो गया. जिसके चलते नेकेड (Naked Man) हालत में पानी के बीच में उसे खड़ा रहना पड़ा. इस दौरान उसके करीबी बाहर से उसका वीडियो बनाने लगे.
दरअसल, उस शख्स के साथ एक प्रैंक (Prank) किया गया था. शख्स का नाम सेठ (Seth) है. सेठ की बहन दारा राबर्ट्स (Dara Roberts) ने उसे एक Swimsuit गिफ्ट में दिया था. जिसे पहनकर सेठ फैमिली ट्रिप पर बीच घूमने गया. उसके साथ दोस्त भी थे.
स्वीमिंग सूट गायब हो गया!
लेकिन सेठ जैसे ही समुंदर के पानी में उतरा कुछ देर बाद उसका स्वीमिंग सूट गायब हो गया और वह पानी के अंदर नेकेड खड़ा रह गया. क्योंकि उसे जो स्विमसूट दिया गया था वह घुलनशील था.
ऐसी हालत में सेठ पानी से बाहर नहीं आ सकता था, क्योंकि बीच पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे और परिवार के लोग मजाक के लिए उसका वीडियो बना रहे थे. उन्होंने एक प्रैंक के रूप में वीडियो रिकॉर्ड टिक-टॉक पर शेयर कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
टिकटॉक पर शेयर किया वीडियो
राबर्ट्स ने इस वीडियो को 29 नवंबर को शेयर किया था और लिखा था- 'फैमिली ट्रिप पर बीच आने के लिए अपने भाई के लिए एक पानी में घुलने वाला स्विमिंग सूट खरीदा है.' लेकिन यह बात कई टिक-टॉक यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने कमेंट्स में इस शरारत को अपमानजनक और क्रूर बता दिया.
वीडियो में सेठ स्विमिंग सूट को पहने दिखाई देता है, जिसके बाद सेठ और तीन अन्य लोग पानी में कूद जाते हैं. लेकिन कुछ देर बाद सेठ कहता है कि 'मेरी शॉर्ट्स फट गई.. गायब हो गई.' वो थोड़ा गुस्से में कहता है- 'मैं नेकेड हो गया हूं. मुझे एक नया स्विमसूट दिलाओ यार.' इस पर फैमिली के लोग उसका मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि वो पानी से बाहर निकल सकता है और तौलिया ले सकता है.
हालांकि, बाद में सेठ को दूसरा स्विमिंग सूट मिल गया, लेकिन कुछ देर तक उसको पानी में ही रहना पड़ा. इस वीडियो को टिक-टॉक पर 28 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.