scorecardresearch
 

2 पत्नियों और 9 बच्चों संग रहता है ये शख्स, बताया कैसी चल रही 'लव लाइफ'

42 साल के एक शख्स की 2 पत्नियां और 9 बच्चे हैं. एक इंटरव्यू में उसने अपनी लाइफ के बारे में कई बातें बताई हैं. उसकी एक पत्नी की मौत हो चुकी है. उसके 3 बच्चे अभी उसी के साथ ही रहते हैं. इस शख्स की उम्र 42 साल है.

Advertisement
X
2 पत्नियों और 9 बच्चों वाला शख्स (फोटो- यूट्यूब)
2 पत्नियों और 9 बच्चों वाला शख्स (फोटो- यूट्यूब)

42 साल के एक शख्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी 2 पत्नियां और 9 बच्चे हैं. हाल में उनके कई इंटरव्यू सामने आए हैं, जिनमें वे अपनी जिंदगी से जुड़े किस्सों के बारे में बात करते दिखे. एक वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे वो अपनी फैमिली को खुश रखते हैं. 

Advertisement

शख्स का नाम मनोप नट्टायोथिन (Manop Nuttayothin) है और वो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के रहने वाले हैं. मनोप की दो खूबसूरत पत्नियां और नौ बच्चे हैं. उनकी पहली पत्नी का निधन हो चुका है. 32 साल की दूसरी पत्नी का नाम वारिसारा है जबकि तीसरी पत्नी का नाम नत्ताया है. नत्ताया 26 साल की हैं. 

वारिसारा ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर मनोप और नत्ताया संग अपनी तस्वीर अपलोड की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- लोग फेसबुक पर अपने पतियों के बारे में शेखी बघार रहे हैं. खैर, मेरे पति की दो पत्नियां हैं. सालों हो गए हैं लेकिन मैंने उनके (मनोप व नत्ताया) बारे में अपना विचार कभी नहीं बदला. केवल एक चीज जो बदली है वह है मेरे शरीर का आकार. 

सुर्खियों में Manop Nuttayothin की लाइफ (फोटो- YouTube)

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मनोप की पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उनके तीन बच्चे भी वारिसारा और नत्ताया के साथ एक ही घर में रह रहे हैं. वारिसारा करीब 10 साल से मनोप के साथ हैं. वारिसारा और नत्ताया के भी 3-3 बच्चे हैं. इस तरह घर में कुल 9 बच्चे हैं. 

Advertisement

मनोप की दो पत्नियां थाईलैंड के सबसे लोकप्रिय रेसिंग इवेंट्स में ऑटो पार्ट्स बेचने के उनके व्यवसाय में उनकी मदद करती हैं. उनकी पत्नियों को दुकान में मदद करने के लिए वेतन मिलता है, लेकिन वीडियो में मनोप ने यह बताने से इनकार कर दिया कि कितना. 

नत्ताया कहती है कि उनके पति बड़े पैमाने पर बच्चों के ऊपर पैसा खर्च करते हैं. इसको लेकर वारिसारा ने मजाक में कहा- यह सच है. बच्चों को वह 100 प्रतिशत देते हैं. लेकिन जब हम उनसे पैसे मांगते हैं तो वह हमें कम ही देते हैं. 

वारिसारा के मुताबिक, उन्होंने कभी लड़ाई नहीं की. वह दावा करती हैं कि उनका जीवनसाथी एक दयालु और मेहनती व्यक्ति है. वह विचारशील और निष्पक्ष भी है. वारिसारा कहती हैं- हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं और एक-दूसरे की परवाह करते हैं. शायद इसीलिए हम सब खुश हैं. 

वहीं, मनोप का कहना है कि अगर हमारे बीच कभी कोई विवाद होता है तो हम उसी दिन उसे सुलझा लेते हैं. प्रत्येक पत्नी को बराबर टाइम देता हूं और उनका सम्मान करता हूं. वे हंसी-खुशी अपनी फैमिली संग लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. 

Chhindwara: पोस्टर लेकर सड़क पर खड़ा हो गया शख्स


 

Advertisement
Advertisement