scorecardresearch
 

पत्नी की 2 बहनों से युवक ने रचाई शादी, चारों रहते हैं संग

छोटे से गांव में रहने वाले ओमबेनी Polygamy रिलेशनशिप में हैं. उनकी तीन पत्नियां हैं. जब उन्होंने एलीन और टूमा से शादी की तो उनकी पहली पत्नी क्रिस्टीन ने विरोध नहीं किया बल्कि क्रिस्टीन ने ओमबेनी की बाकी दो शादियों का समर्थन किया. परिवार ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में बताया है.

Advertisement
X
तीन पत्नियों संग रहने वाला शख्स (Pic- Youtube)
तीन पत्नियों संग रहने वाला शख्स (Pic- Youtube)

एक शख्स ने तीन महिलाओं के साथ शादी की है. ये तीनों महिलाएं आपस में बहनें हैं. शादी के बाद वे सभी एक ही घर में रहती हैं. इस फैमिली में कुल 14 लोग हैं, जिनमें 10 बच्चे हैं. 

Advertisement

दरअसल, छोटे से गांव में रहने वाले ओमबेनी Polygamy रिलेशनशिप में हैं. उनकी क्रिस्टीन, एलीन और टूमा नाम की तीन पत्नियां हैं. जब उन्होंने एलीन और टूमा से शादी की तो उनकी पहली पत्नी क्रिस्टीन ने इसका विरोध नहीं किया. बल्कि क्रिस्टीन ने ओमबेनी की बाकी दो शादियों का समर्थन किया. 

यूट्यूब चैनल Afrimax English से बातचीत में ओमबेनी ने कहा कि तीन पत्नियों के चलते लोग उनकी आलोचना करते हैं लेकिन उन्हें इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है. ओमबेनी कहते हैं कि हम सब आपस में खुश हैं और हमारे लिए यही सबसे बड़ी चीज है. 

बकौल ओमबेनी तीनों पत्नियां काफी सपोर्ट करने वाली हैं. आपस में उनका अच्छा तालमेल है. घर के काम, बच्चों की देखभाल आदि वे मिलकर करती हैं. उनमें किसी के प्रति ईर्ष्या का कोई भाव नहीं है. तीनों एक दूसरे का सम्मान करती हैं और पति ओमबेनी को बराबर प्यार करती हैं. 

Advertisement

जब ओमबेनी ने पहली पत्नी क्रिस्टीन से दूसरी शादी की बात की थी तो उन्होंने पति की बात नहीं काटी. क्रिस्टीन ने उन्हें एलीन से शादी करने की इजाजत दे दी. इसी तरह जब ओमबेनी ने टूमा से शादी करने की इच्छा जाहिर की तो क्रिस्टीन और एलीन ने भी मना नहीं किया. 

तीसरी पत्नी की ऐसे हुई एंट्री

हालांकि, एक छोटे और कच्चे घर में आने से पहले टूमा में थोड़ी हिचकिचाहट थी. उन्हें ओमबेनी की दूसरी पत्नियों के बारे में भी नहीं पता था.

मगर जब क्रिस्टीन और एलीन ने टूमा का दिल खोलकर स्वागत किया तो टूमा को कम्फर्ट फ़ील हुआ और वो भी एक साथ घर में रहने के लिए राजी हो गईं. चारों का मानना है कि कभी न कभी चीजें बदलेंगी और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा. इसके लिए वो प्रयासरत भी हैं. 

जिस तरह से ओमबेनी ने तीन पत्नियों को 10 बच्चों को संभाला, क्रिस्टीन उसके लिए ओमबेनी की सराहना करती हैं. भले ही उनका जीवन गरीबी और अभावों में गुजरा है, लेकिन वो अपनी जिंदगी में खुश हैं. 

Viral Video: ये वीडियो देखकर आप हैरान हो जाएंगे!

 


 

Advertisement
Advertisement