scorecardresearch
 

65 साल के इस शख्स ने कीं 27 शादियां, हुए 150 बच्चे!

एक शख्स अपनी 9 पत्नियों की वजह से चर्चा में है. लेकिन वो अकेला नहीं है जो बहुपत्नी की वजह से चर्चा में है. कनाडा के एक शख्स की 27 पत्नियां थीं. वहीं मिजोरम का शख्स 38 पत्नियों के साथ रहा था.

Advertisement
X
ब्राजील के आर्थर 9 पत्नियों की वजह से चर्चा में हैं (Photo- Arthur O Urso)
ब्राजील के आर्थर 9 पत्नियों की वजह से चर्चा में हैं (Photo- Arthur O Urso)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिजोरम के शख्स की 38 पत्नियां थीं
  • ब्राजील के एक शख्स की 9 पत्नियां हैं

हाल के दिनों में एक शख्स अपनी 9 पत्नियों की वजह से सुर्खियों में रहा. ये ब्राजीली शख्स पेशे से मॉडल है और उसका नाम आर्थर ओ उरसो (Arthur O Urso) है. हालांकि, आर्थर अकेला नहीं है जो बहुपत्नी की वजह से चर्चा में रहा हो. कनाडा के रहने वाले 65 साल के विंस्टन ब्लैकमोर (Winston Blackmore) की 27 पत्नियां थीं. वहीं मिजोरम के जिओना चाना ( Ziona Chana) 38 पत्नियों के साथ रहते थे.

Advertisement

जिओना चाना- उन्हें 'दुनिया के सबसे बड़े परिवार' के मुखिया के तौर पर जाना जाता था. पिछले साल जिओना का 76 साल की उम्र में निधन हो गया. वो मिजोरम के एक गांव में रहते थे. जिओना चाना के परिवार में 38 पत्नियां और 89 बच्चे और 36 पोते-पोतियां हैं. 

चाना ने 17 साल की उम्र में पहली शादी की थी 

इतना लंबा परिवार होने के कारण जिओना मिजोरम में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र थे. देश-विदेश के लोग उनसे मिलने आते थे और उनकी जिंदगी के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते थे. जिओना चाना पेशे से बढ़ई थे. वो जिस संप्रदाय से आते थे, उसमें बहुविवाह को मान्यता मिली हुई है. 

अपनी फैमिली संग जिओना चाना (File Photo- रॉयटर्स)

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिओना चाना ने अपनी पहली पत्नी से 17 साल की उम्र में शादी की थी. इसके बाद साल भर में ही उन्होंने दस और महिलाओं से शादी की. एक बड़े परिवार के मुखिया होने के बावजूद, जिओना ने 2011 में रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह परिवार को और बढ़ाना चाहते हैं. तब उनके शब्द थे- 'मैं अपने परिवार का विस्तार करने के लिए तैयार हूं और शादी के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हूं. मेरे पास देखभाल करने के लिए बहुत सारे लोग हैं. मैं खुद को एक भाग्यशाली व्यक्ति मानता हूं.' 

Advertisement

कनाडाई शख्स की 27 पत्नियां

कनाडा में रहने वाले 65 साल के विंस्टन ब्लैकमोर (Winston Blackmore) ने 27 शादियां की हैं. अलग-अलग शादियों से विंस्टन के 150 बच्चे हैं. दुनियभर में उनकी पहचान बहुपत्नीवादी (Polygamist) के रूप में होती है. हाल ही में उनकी पहली पत्नी से हुई बेटी मैरी जेन ब्लैकमोर (Mary Jayne Blackmore) ने विंस्टन की जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए थे.

मैरी जेन कहती हैं कि उनके पास भाई-बहनों की लंबी कतार है. जब वो 14 साल की थीं, तब उनके पिता (विंस्टन) की 12 पत्नियां थीं. उस वक्त मैरी के 40 भाई-बहन थे. बाद में विंस्टन ने कई और शादियां की और मैरी के भाई-बहनों की संख्या बढ़ते हुए 150 तक पहुंच गई. विंस्टन ने 18 साल की उम्र में पहली शादी की थी. 

अपनी फैमिली के साथ Winston Blackmore (File Photo)

बकौल मैरी 2017 में, पिता (विंस्टन) पर गैरकानूनी तरीके से बहुविवाह का आरोप लगा और फिर 2018 में उन्हें छह महीने की नजरबंदी की सजा झेलनी पड़ी. बहुविवाह के मामले में कनाडा के 100 साल के इतिहास में यह पहली सजा थी. हालांकि, मैरी कहती हैं कि उनके पिता ने केवल कानूनी रूप से मेरी मां से ही शादी की थी, बाकी महिलाओं संग उनके 'आध्यात्मिक शादियां' थीं. 

Advertisement

सुर्खियों में 9 पत्नियों वाला ये शख्स 

अब बात करते हैं ब्राजील के आर्थर ओ उरसो की. इनकी 9 पत्नियां हैं और सभी एक साथ रहती हैं. हालांकि, हाल ही में आर्थर ने बताया कि उनकी एक पत्नी जिसका नाम अगाथा है, उनसे तलाक चाहती है. इस बात से आर्थर काफी निराश हैं. 

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थर ने बताया कि अगाथा उनके ऊपर अपना पूरा हक जताना चाहती हैं. अगाथा उन्हें दूसरी पत्नियों के साथ शेयर नहीं करना चाहतीं. आर्थर का कहना है कि 9 पत्नियों के होते हुए ऐसा संभव नहीं है कि वह किसी एक का हो जाएं. बकौल आर्थर मेरे लिए सभी पत्नियां बराबर हैं. 

आर्थर अपनी पत्नियों के साथ. घेरे में अगाथा जो अब तलाक लेना चाहती हैं. (Photo- Arthur O Urso)

बता दें कि कुछ समय पहले आर्थर के चर्चे मीडिया में तब शुरू हुए जब उन्होंने 9वीं शादी की थी. लेकिन हैरानी की बात ये है कि आर्थर अभी 2 और शादियां करना चाहते हैं. वह कहते हैं कि सभी पत्नियों के बच्चे के पिता भी बनना चाहते हैं. आर्थर की पहली पत्‍नी का नाम  Luana Kazaki है. आर्थर की अभी एक बेटी है.

Advertisement
Advertisement