scorecardresearch
 

शख्स ने 1-2 नहीं बल्कि 10 महिलाओं से की शादी, खूब मना जश्न, शेयर किया VIDEO

ये शादी 28 साल के इमैनुएल लस्टिन ने कथित तौर पर बीच सेरेमनी में 10 महिलाओं के साथ की है. उसने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement
X
शख्स ने 10 महिलाओं से की शादी (तस्वीर- सोशल मीडिया)
शख्स ने 10 महिलाओं से की शादी (तस्वीर- सोशल मीडिया)

अमूमन शादियों में आपने देखा होगा एक दूल्हा होता है और एक दूल्हन. दोनों जीवन भर साथ रहने की कसमें खाते हैं. लेकिन जिस शादी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, उसमें दूल्हा तो एक था, लेकिन दुल्हन 10 थीं. ये शादी अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाले 28 साल के इमैनुएल लस्टिन ने कथित तौर पर बीच सेरेमनी में की है. उसने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'तो आज मैंने अपनी दस पत्नियों से शादी की.' एक और कैप्शन लिखा है, 'हम दुल्हनें हैं.' लस्टिन का दावा है कि रिश्ते में 'कई भाषाएं, कई व्यक्तित्व, कई सुंदर उपस्थिति शामिल हैं, लेकिन एक चीज जो हम सभी साझा करते हैं वह है प्यार और सकारात्मक ऊर्जा.' नौ सेकंड के वीडियो में, नौ दुल्हनें अपने दूल्हे के चारों ओर चक्कर लगा रही हैं. उन्होंने छोटे सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं. हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिया हुआ है. जबकि एक दुल्हन लस्टिन की गोद में बैठी है. 

यह भी पढ़ें- शख्स का हैरतअंगेज कारनामा, हवा के थपेड़े झेले, 492 फीट लंबी रस्सी पर चलकर बनाया रिकॉर्ड- VIDEO

सोशल मीडिया पर है काफी फेमस

ऐसा कहा जा रहा है कि ये लोग न्यूयॉर्क के जिस स्थान पर रहते हैं, वहां इस तरह की शादी को मान्यता नहीं दी जाएगी. लस्टिन टिकटॉक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट पोस्ट करते हैं. वो काफी फेमस हैं. 

Advertisement

इनमें कई अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी होते हैं. पॉडकास्ट डर्टी स्ट्रीट कन्फेशन्स के एक हालिया एपिसोड में उन्होंने खुद को मसाज गाय बताते हुए कहा, 'मेरी पूरी कोशिश थी कि मैं इसे महिलाओं के लिए करने की कोशिश करूं. मैं महिलाओं को यह दिखाने की कोशिश कर रहा हूं कि आप सभी इसी के हकदार हैं. महिलाएं पुरुषों से, या चाहे किसी से भी, इसी की हकदार हैं. यह आपके बारे में है, महिलाएं पहले आती हैं.' ये शादी 31 जुलाई को हुई है. लस्टिन एक हैतियन अमेरिकन है. हैती एक अफ्रीकी देश है.  

चायवाले को दिल दे बैठी डॉक्टर फिर रचा ली शादी! देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement