scorecardresearch
 

वही नाम, शक्ल और दोस्त... फ्लाइट में अपनी 'फोटोकॉपी' देख शख्स के उड़े होश और फिर...

शख्स को पता चला कि फ्लाइट में मौजूद एक शख्स उसका हमशक्ल है. वो 62 साल का बिल्डर है. दोनों फ्लाइट की इस 11.5 घंटे की यात्रा के दौरान साथ बैठे रहे. इस दौरान इन्होंने बातचीत भी की.

Advertisement
X
शख्स फ्लाइट में अपने हमशक्ल से मिला (तस्वीर- Mark Garland)
शख्स फ्लाइट में अपने हमशक्ल से मिला (तस्वीर- Mark Garland)

किसी इंसान के साथ कितने इत्तेफाक हो सकते हैं, ये वो खुद नहीं सोच सकता. कुछ ऐसा ही इस शख्स के साथ हुआ. उसे फ्लाइट में एक ऐसा शख्स मिला, जो उसकी फोटोकॉपी है. वो दिखने में उसके जैसा है. नाम, पसंद और दोस्त भी सेम ही हैं. दोनों फ्लाइट में एक साथ बैठे थे.

Advertisement

इन दोनों का ही नाम मार्क गारलैंड है. दोनों थाईलैंड के बैंकॉक जा रहे थे. दोनों के ही सिर पर बाल नहीं हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 58 साल के मार्क पेशे से बस ड्राइवर हैं. वो उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्हें बताया गया कि वो पहले से ही हीथ्रो एयरपोर्ट पर चेकइन कर चुके हैं.

बाद में पता चला कि फ्लाइट में मौजूद शख्स उनका हमशक्ल है. वो 62 साल का बिल्डर है. दोनों फ्लाइट की इस 11.5 घंटे की यात्रा के दौरान साथ बैठे रहे. इस दौरान इन्होंने बातचीत भी की. इन्हें मालूम हुआ कि दोनों के घर की दूरी महज 15 मील है.

शख्स फ्लाइट में अपने हमशक्ल से मिला (तस्वीर- Mark Garland)
शख्स फ्लाइट में अपने हमशक्ल से मिला (तस्वीर- Mark Garland)

दोनों का एक दोस्त भी सेम है. बिल्डर मार्क कई बार ड्राइवर मार्क के घर के रास्ते से गुजरते हैं. इत्तेफाक यहीं खत्म नहीं होते. दोनों के ही चार बच्चे हैं. दोनों ही सिंगल पिता हैं. ड्राइवर मार्क कहते हैं, 'मैं 40 मिनट तक चेकइन काउंटर पर खड़ा रहा. फिर हमें बोर्डिंग गेट तक जाना था, ताकि कन्फ्यूजन दूर हो.'

Advertisement

यहीं पर दोनों पहली बार मिले. ऐसा लगा मानो शीशे में खुद को देख रहे हों. बस ड्राइवर मार्क कहते हैं, 'मैं हैरान था कि ये कितना अजीब है. लोगों ने कहा कि हम भाई हो सकते हैं.'

वहीं बिल्डर का काम करने वाले मार्क कहते हैं, 'ये पागलपन था. मुझे कभी इस बारे में नहीं पता था. मैं डेस्क पर गया और वहां एक शख्स को देखा, जो बिल्कुल मेरे जैसा दिखता है, लेकिन वो मुझसे थोड़ा सा लंबा था. मैं उससे बेहतर दिखता हूं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement