मोटरबाइक से एक्सीडेंट में हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक शख्स को करीब 26 करोड़ रुपए हर्जाना देने का फैसला सुनाया गया. यह एक्सीडेंट चोरी की एक मोटरबाइक से हुआ था. जिसमें शख्स के सिर पर गहरी चोट लग गई थी.
ये घटना साल 2015 की है. साउथ लंदन में टोनी मार्टिन हिंड्स की मोटरबाइक से मैनुअल मैथ्यू का एक्सीडेंट हो गया था. जिससे मैथ्यू के दिमाग पर गंभीर चोट लग गई. उसने दावा किया एक्सीडेंट की वजह से उसकी कमाई पर बहुत बुरा असर हुआ है.
मैथ्यू पेशे से एक आर्टिस्ट हैं. वह अब कनाडा में रहते हैं. एक्सीडेंट के बाद मैथ्यू ने टोनी और इंश्योरेंस कंपनी अवीवा से करीब 248 करोड़ रुपए के हर्जाना की मांग की. इसे लेकर उन्होंने एक मुकदमा दर्ज करा दिया.
अब एक हाई कोर्ट जज ने इस मामले में मैथ्यू को 26 करोड़ रुपए हर्जाना देने का फैसला सुनाया है. अवीवा कंपनी ने हर्जाने की रकम को असाधारण और बढ़ा-चढ़ा पेश करने का आरोप लगाया है.
मैथ्यू ने जस्टिस हिल को बताया कि एक्सीडेंट की वजह से उसे क्रोनिक कॉग्निटिव फटीग और सिरदर्द होने लगा. इससे आर्टिस्ट के तौर पर उसकी प्रोडक्टिविटी घटी है.
फैसला सुनाते हुए जज ने कहा कि एक्सीडेंट के समय मैथ्यू 29 साल के थे. लंदन के गोल्डस्मिथ्स कॉलेज से फाइन आर्ट में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे थे. इस दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया. तीन साल बाद मैथ्यू ने नुकसान के बदले करीब 250 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की.
अवीवा कंपनी ने भी अपने दायित्व को स्वीकारा और जज से नुकसान के आकलन के लिए कहा. अवीवा ने माना था कि एक्सीडेंट में मैथ्यू को गंभीर चोट लगी थी. लेकिन कंपनी ये मानने को तैयार नहीं थी कि एक्सीडेंट वजह से मैथ्यू की प्रोडक्टिविटी पर बड़ा असर हुआ है.
जस्टिस हिल ने माना कि मैथ्यू को अब तक हुए नुकसान के लिए करीब 8 करोड़ देना चाहिए और भविष्य में होने वाले नुकसान के लिए 16.5 करोड़ रुपए का भुगतान करना चाहिए.