scorecardresearch
 

स्कूटर से एक्सीडेंट में शख्स को लगी चोट, मिले 26 करोड़ रुपये!

एक शख्स ने मोटरबाइक से एक्सीडेंट में हुए नुकसान के बदले 250 करोड़ रुपए की मांग की. इसे लेकर उसने एक्सीडेंट करने वाले इंसान और अवीवा इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. अब इस मामले पर जज का फैसला सामने आया है.

Advertisement
X
एक्सीडेंट में हुए नुकसान के बदले मैथ्यू ने मांगे 250 करोड़ रुपए का हर्जाना (Credit: Manuel Mathieu)
एक्सीडेंट में हुए नुकसान के बदले मैथ्यू ने मांगे 250 करोड़ रुपए का हर्जाना (Credit: Manuel Mathieu)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चोरी की मोटरबाइक से हुआ था शख्स का एक्सीडेंट
  • शख्स ने की थी 250 करोड़ रुपए हर्जाने की मांग

मोटरबाइक से एक्सीडेंट में हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक शख्स को करीब 26 करोड़ रुपए हर्जाना देने का फैसला सुनाया गया. यह एक्सीडेंट चोरी की एक मोटरबाइक से हुआ था. जिसमें शख्स के सिर पर गहरी चोट लग गई थी.

Advertisement

ये घटना साल 2015 की है. साउथ लंदन में टोनी मार्टिन हिंड्स की मोटरबाइक से मैनुअल मैथ्यू का एक्सीडेंट हो गया था. जिससे मैथ्यू के दिमाग पर गंभीर चोट लग गई. उसने दावा किया एक्सीडेंट की वजह से उसकी कमाई पर बहुत बुरा असर हुआ है.

मैथ्यू पेशे से एक आर्टिस्ट हैं. वह अब कनाडा में रहते हैं. एक्सीडेंट के बाद मैथ्यू ने टोनी और इंश्योरेंस कंपनी अवीवा से करीब 248 करोड़ रुपए के हर्जाना की मांग की. इसे लेकर उन्होंने एक मुकदमा दर्ज करा दिया.

अब एक हाई कोर्ट जज ने इस मामले में मैथ्यू को 26 करोड़ रुपए हर्जाना देने का फैसला सुनाया है. अवीवा कंपनी ने हर्जाने की रकम को असाधारण और बढ़ा-चढ़ा पेश करने का आरोप लगाया है.

मैथ्यू ने जस्टिस हिल को बताया कि एक्सीडेंट की वजह से उसे क्रोनिक कॉग्निटिव फटीग और सिरदर्द होने लगा. इससे आर्टिस्ट के तौर पर उसकी प्रोडक्टिविटी घटी है.

Advertisement

फैसला सुनाते हुए जज ने कहा कि एक्सीडेंट के समय मैथ्यू 29 साल के थे. लंदन के गोल्डस्मिथ्स कॉलेज से फाइन आर्ट में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे थे. इस दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया. तीन साल बाद मैथ्यू ने नुकसान के बदले करीब 250 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की.

अवीवा कंपनी ने भी अपने दायित्व को स्वीकारा और जज से नुकसान के आकलन के लिए कहा. अवीवा ने माना था कि एक्सीडेंट में मैथ्यू को गंभीर चोट लगी थी. लेकिन कंपनी ये मानने को तैयार नहीं थी कि एक्सीडेंट वजह से मैथ्यू की प्रोडक्टिविटी पर बड़ा असर हुआ है.

जस्टिस हिल ने माना कि मैथ्यू को अब तक हुए नुकसान के लिए करीब 8 करोड़ देना चाहिए और भविष्य में होने वाले नुकसान के लिए 16.5 करोड़ रुपए का भुगतान करना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement