scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड को मिली सजा-ए-मौत, दो मासूम बच्चों के साथ किया ऐसा 'क्रूर' काम

शख्स को पहली शादी से हुए अपने दोनों बच्चों को बिल्डिंग की 15वीं मंजिल की खिड़की से फेंकने का दोषी पाया गया. कपल को 2021 में मौत की सजा सुना दी गई थी. इसी हफ्ते इन्हें मौत दिए जाने की खबर सामने आई है.

Advertisement
X
कपल को मौत की सजा दी गई है (तस्वीर- AsiaWire)
कपल को मौत की सजा दी गई है (तस्वीर- AsiaWire)

इस कपल को मौत की सजा दी गई है. इनमें जो पुरुष है, उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी पिछली शादी से हुए दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. ताकि दोनों एक नया परिवार शुरू कर सकें. शख्स का नाम झांग बो था और उसकी गर्लफ्रेंड का नाम ये चेंगशेन था.

Advertisement

ऐसा कहा जा रहा है कि इन्हें बुधवार को लीथल इंजेक्शन देकर मारा गया. चीन की शीर्ष अदालत ने इनकी मौत की सजा की मंजूरी दे दी थी. ये जानकारी चाइना डेली रिपोर्ट में दी गई है. झांग को दोनों बच्चों को बिल्डिंग की 15वीं मंजिल की खिड़की से नीचे फेंकने का दोषी पाया गया था.

ये घटना साल 2020 में चीन के चोंगकिंग में हुई थी. न्यूज डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, चेंगशेन भी दोषी ठहराई गई. उसने बच्चों को मारने के लिए झांग पर दबाव बनाया था. इनमें दो साल की लड़की और एक साल का लड़का था.

चेंगशेन को लगता था कि बच्चे आगे चलकर बाधा बन सकते हैं. इसलिए उसने 'दुर्घटना' से मौत की साजिश रची. बच्चों को बिल्डिंग से गिराने का फैसला लिया. कपल को 2021 में मौत की सजा सुना दी गई थी.

Advertisement

हालांकि मौत इसी हफ्ते दी गई है. इससे पहले दोनों ही अपनी सजा कम कराने के लिए कई बार अपील कर चुके थे. चोंगकिंग हाई पीपुल्स कोर्ट ने फैसले को बरकरार रखा और कहा कि झांग और चेंगशेन को दी गई सजा उचित है.

इस फैसले को मंजूरी के लिए सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट में पेश किया गया. जिसमें पाया गया कि हत्या में दोनों की बराबर की भागीदारी थी. दोनों ही प्रमुख अपराधी थे.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, अदालत ने कहा कि इनके द्वारा किया गया अपराध घृणित था और इसका मतलब केवल क्रूरता है. ऐसे में इन्हें कानून के जरिए गंभीर परिणाम भुगतने की जरूरत है.

डेली मेल के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें कैसे मौत की सजा दी गई, लेकिन चीन में सबसे आम तरीका घातक इंजेक्शन देना ही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement