एक शख्स ने खुद को भेड़िया के रूप में दिखाने के लिए पूरी कोशिश की है. उसे ऐसा करने पर गर्व भी है. हम बात कर रहे हैं कि जापानी इंजीनियर तारू उएदा की. वह पूरे हफ्ते बिजी रहने के बाद बाकी लोगों की तरह ही ड्रिंक करना पसंद करते हैं, लेकिन इसके लिए वो स्थानीय बार में नहीं जाते. बल्कि घर पर ही भेड़िये का कॉस्टयूम पहनकर सबका मनोरंजन करते हैं.
उन्होंने बताया कि 23 हजार डॉलर (करीब 18 लाख रूपये) में उन्होंने एक सूट बनवाया है. उनका कहना है कि वह जानवर बनकर रहना इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि इससे वो कुछ समय के लिए इंसानी परेशानियों को भूल जाते हैं.
32 साल के तारू का कहना है, 'जब भी मैं ये कॉस्टयूम पहनता हूं तो मुझे ऐसा लगता ही नहीं कि मैं इंसान हूं. मैं इंसानी रिश्तों से मुक्त हो जाता हूं. सभी तरह की परेशानियों से, चाहे फिर वो काम से जुड़ी हों या दूसरी चीजों से. मैं उनके बारे में ऐसा करके भूल सकता हूं.'
उन्होंने जिस कंपनी से अपना कॉस्टयूम तैयार करवाया है, वह फिल्मों और टेलीविजन सीरीज के लिए कपड़े बनाती है. इस कॉस्ट्यूम को बनवाने के लिए तारू और कंपनी के बीच कम से कम 40 ई-मेल हुए और इन्होंने तीन बार आमने-सामने की मीटिंग की. इनमें तारू ने बताया कि उन्हें अपने लिए किस तरह का सूट चाहिए.
शीशे में भेड़िया दिखाई देता है
तारू ने ऐसा सूट बनाने के लिए कहा था, जिसे पहनकर वो असली भेड़िया लगें. उनका कहना है कि भेड़िये का कॉस्टयूम उन्हें वो शक्ति देता है, जो रोजमर्रा की जिंदगी में महसूस नहीं होती. वह कहते हैं, 'जब मैं खुद को शीशे में देखता हूं, मुझे भेड़िया दिखता है और वह काफी हिलता-डुलता है.' उन्होंने कहा, 'मैं एक वेयरवोल्फ नहीं हूं, ये एक प्रकार का राक्षस है, और मैं एक राक्षस नहीं हूं.'