scorecardresearch
 

लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगे 2.78 करोड़, इस 'शौक' पर उड़ाया पैसा, अब लौटाएगा सिर्फ 36,000

इस शख्स को लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का दोषी पाया गया है. उसने लोगों को 2 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया. अदालत ने उसे केवल 36,000 रुपये वापस करने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
खुद को क्रूज शिप का कैप्टन बता शख्स ने लोगों को ठगा (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
खुद को क्रूज शिप का कैप्टन बता शख्स ने लोगों को ठगा (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

खुद को लग्जरी क्रूज शिप का कैप्टन बताकर लोगों से 2.78 करोड़ रुपये ठगने वाले एक शख्स को अदालत ने 36,000 रुपये लौटाने का आदेश दिया है. शख्स की पहचान 45 साल के जॉडी ऑलिवर के तौर पर हुई है. वो लोगों को जहाज पर छुट्टियां मनाने का लालच देकर उनसे पैसे लेता था. जबकि ये सारा पैसा अपने शौक को पूरा करने पर उड़ा देता. वो यहां तक कि शिप के कैप्टन की तरह ही कपड़े भी पहनता. साथ में फर्जी आइकार्ड रखता था. 

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला ब्रिटेन का है. शख्स ने कई फर्जी अकाउंट्स के जरिए लोगों को ईमेल भी भेजे, जिनमें वो खुद को कार्निवल पीएलसी का कर्मचारी बताता था. अदालत में सुनवाई के दौरान पता चला कि ऑलिवर लोगों को एक शीट भेजता था, जिसमें उनसे ट्रिप्स के नाम पर पैसे देने को बोलता. अदालत को पता चला कि उसने सारा पैसा ऑनलाइन सट्टेबाजी पर उड़ा दिया है. उसने इसके साथ ही लोन भी लिया हुआ था. उसके पास अब पीड़ितों को देने के लिए केवल 36,000 रुपये बचे हैं.

लोगों ने पूरी बचत सौंपी

पीड़ितों में कई ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी जीवनभर की कमाई ऑलिवर के हाथों में सौंप दी थी. ये भरोसा करके कि वो अपनी जिंदगी की सबसे खुशहाल छुट्टियों पर जाएंगे. उसके शिकार वो लोग भी बने हैं, जो बुजुर्ग हैं और पेंशन से अपना गुजारा करते हैं. इन पैसों को बुजुर्गों ने कई साल से बचत करके जमा किया था. इवांस नाम के एक पीड़ित शख्स का कहना है, 'ऑलिवर के चलते मैंने कितना पैसा गंवा दिया है, इस बारे में मैंने अभी तक अपने बेटों को नहीं बताया. लेकिन मेरे लिए ये केवल पैसे की बात नहीं है बल्कि मैंने दूसरों को इस बारे में बताकर उन्हें भी नुकसान में शामिल किया है, मैं उसके लिए भी जिम्मेदार हूं.'

Advertisement

भरोसा कर पछता रहे लोग

इवांस ने कहा, 'हम सभी मेहनत करने वाले लोग हैं और ऑलिवर जैसे शख्स में कोई भावनाएं नहीं हैं, जिसने इतने सारे लोगों के साथ ऐसा किया, इससे मेरा खून खौलता है. अपने परिवार और दोस्तों को इसमें शामिल करके मैं अब भी बुरे दिन देख रहा हूं.' एक अन्य पीड़ित मार्शल गोडार्ड ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस सबका मेरी पत्नी की सेहत पर काफी असर हुआ है और अब वो उन छोटी चीजों के लिए भी चिंता कर रही है, जिनके बारे में उसने कभी चिंता नहीं की. ये पैसा हमारे लिए बहुत कुछ था.' 

पुलिस को कब पता चला?

पुलिस को घटना के बारे में तब पता चला जब पीड़ित दिसंबर 2018 की ट्रिप के लिए इंतजार करते रह गए. उनके बैग पैक थे मगर कोई शिप उनके लिए नहीं आई. उसने फिर लोगों से कहा कि उन्हें 1 जनवरी, 2018 से 2 जनवरी, 2019 तक की ट्रिप कराएगा. इसके साथ ही ऑलिवर एक साथ दो जिंदगियां जी रहा था. वो एक जगह अपनी पत्नी के साथ और एक अन्य जगह अपनी मंगेतर के साथ रह रहा था. उसे धोखाधड़ी करने का दोषी पाया गया है. जज रिचर्ड विलियम्स ने उसे छह साल और एक महीने की जेल की सजा सुनाई है.

Advertisement

Instagram Star fraud: 400 करोड़ का फ्रॉड कर भागी इंस्टा स्टार, जानें पूरा मामला

Advertisement
Advertisement