scorecardresearch
 

ये सब रोबोट हैं क्या?, शख्स ने ट्रेन में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, लोगों ने बुरी तरह किया इग्नोर

नीदरलैंड में ट्राम में ट्रैवल कर रहे एक कंटेंट क्रिएटर ने अपने फोन में एक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. दरअसल, ट्राम के अंदर एक शख्स अचानक अपनी गर्लफ्रेंड को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करता है लेकिन आसपास लोगों का बर्ताव अजीब है.

Advertisement
X
फोटो: Instagram@onyisimadagaska
फोटो: Instagram@onyisimadagaska

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जहां लोग अपने पार्टनर को पब्लिक प्लेस पर प्रपोज करके स्पेशल फील कराते हैं. ऐसे में आस पास खड़े लोग जरूर तालियां बजाकर मोहब्बत का सलाम करते हैं. लेकिन हाल में ऐसा एक वीडियो वायरल हुआ तो नजारा कुछ अलग था.

Advertisement

वीडियो नीदरलैंड का है. यहां ट्राम में ट्रैवल कर रहे एक कंटेंट क्रिएटर ने अपने फोन में एक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. दरअसल, ट्राम के अंदर एक शख्स अचानक अपनी गर्लफ्रेंड को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करता है. लड़की थोड़ा शर्माती है और खुश हो जाती है लेकिन आसपास लोगों को मानो इस सब से फर्क ही नहीं पड़ रहा है. इस दौरान सिर्फ कंटेंट क्रिएटर ही फोन  रखकर ताली बजाता दिखता है. 

इंस्टाग्राम पर Onyisi Lion नाम की आईडी से शेयर किए गए वीडियो में बाद में कंटेंट क्रिएटर ट्राम से उतरता है. वह सड़क पर चलते हुए कहता है- हैरान हूं कि ट्राम में लोगों ने इस नजारे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया .

उसने कहा- 'आप लोग ऐसा बरताव क्यो कर रहे हैं जैसे यह कोई स्पेशल मोमेंट नहीं है? उनके लिए ताली बजाएं. बहुत खूब. बधाई हो. यह बहुत विशेष पल है और हर कोई ऐसा व्यवहार कर रहा है जैसे कुछ भी स्पेशल नहीं है. आप जानते हैं, अगर यह अमेरिका होता तो लोग खुशी से चिल्लाते. नीदरलैंड के लोगों थोड़ा चिल करो. किसी ने अभी-अभी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया है और आप लोग अपने फोन में बिजी हैं. कुछ एक्साइटमेंट दिखाओ. आप लोगों को प्यार पसंद नहीं है क्या.

Advertisement

वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'मैं थोड़े अच्छे बैकग्राउंड सेटिंग में प्रपोज कर सकता था लेकिन जो मायने रखता है वह है सच्चा प्यार.'पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए और सहमति जताई . एक यूजर ने कहा- ब्राजील होता तो भी वहां लोग बहुत खुश होते, यहां तो लोग अपने मोबाइल में खोए दिख रहे हैं. मुझे देखकर अच्छा लगा कि आपने फोन रखकर इनके लिए तालियां बजाईं. एक ने लिखा- लोगों ने एक दूसरे की खुशी में खुश होने जाने कब का छोड़ दिया है.ये कितना बुरा है. यहां तो लोग रोबोट हो गये हैं. फोन घूर रहे हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement