scorecardresearch
 

'दांतों से काटा और...', Coldplay के कॉन्सर्ट में हुई लड़ाई, लाइव म्यूजिक छोड़ फाइट देखने जुटी भीड़!

Coldplay का अहमदाबाद कॉन्सर्ट युवाओं के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं था. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हजारों लोग इस प्रतिष्ठित ब्रिटिश बैंड की लाइव परफॉर्मेंस देखने पहुंचे. सोशल मीडिया पर इसकी कई क्लिप्स वायरल हो रही हैं, लेकिन एक वीडियो ने सबको हैरान कर दिया.

Advertisement
X
Coldplay के कॉन्सर्ट में हुई लड़ाई (Photos: Ghar Ke Kalesh/X)
Coldplay के कॉन्सर्ट में हुई लड़ाई (Photos: Ghar Ke Kalesh/X)

Coldplay का अहमदाबाद कॉन्सर्ट युवाओं के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं था. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हजारों लोग इस प्रतिष्ठित ब्रिटिश बैंड की लाइव परफॉर्मेंस देखने पहुंचे. सोशल मीडिया पर इसकी कई क्लिप्स वायरल हो रही हैं, लेकिन एक वीडियो ने सबको हैरान कर दिया.

Advertisement

दरअसल, Viva la Vida गाने की परफॉर्मेंस के दौरान दर्शकों के बीच दो युवक अचानक भिड़ गए. देखते ही देखते यह झगड़ा हाथापाई में बदल गया और दोनों एक-दूसरे पर मुक्के-थप्पड़ बरसाने लगे. आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे का हाथ तक काट लिया!

इस वायरल वीडियो को 'Ghar Ke Kalesh' नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया, जिसमें कैप्शन दिया गया-Coldplay के कॉन्सर्ट में कालेश! (Viva la Vida बना Viva la Kalesh).

देखें वीडियो

Coldplay के इस ग्रैंड कॉन्सर्ट में कार्तिक आर्यन, सुहाना खान, विजय वर्मा और क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां भी नजर आईं. हालांकि, इस बार स्टेडियम के अंदर के झगड़े ने इंटरनेट पर ज्यादा सुर्खियां बटोरीं!

Advertisement

जब  Coldplay कॉन्सर्ट में गुंजा 'वंदे मातरम'

रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में Coldplay का फाइनल कॉन्सर्ट हुआ. जहां बैंड के फ्रंट मैन क्रिस मार्टिन ने भारतीय दर्शकों को खास अंदाज में सलाम किया. उन्होंने 'वंदे मातरम' और 'मां तुझे सलाम' गाकर 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने इस शानदार कॉन्सर्ट को समापन किया.

7 बार ग्रैमी अवार्ड
Coldplay बैंड की शुरुआत 1997 में लंदन से हुई थी, और बैंड के मेंबर्स में क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे शामिल हैं.

अपनी संगीत की विशेषता और मंच पर की जाने वाली अद्भुत प्रस्तुतियों के लिए प्रसिद्ध Coldplay अब तक 39 ग्रैमी नॉमिनेशन हासिल कर चुका है, जिनमें से 7 बार अवॉर्ड जीत चुका है.

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement