जानवरों के साथ तरह-तरह का स्टंट लोग करते हैं. शेर से लेकर घड़ियाल जैसे आदमखोर जानवरों के साथ भी लोग स्टंट करते दिखे हैं. कभी-कभी यह स्टंट उनपर भारी पड़ जाता है. कई बार तो करतब दिखा रहे इंसान की मौत भी हो जाती है.
सोशल मीडिया पर घड़ियाल के साथ ऐसे ही एक स्टंट करते इंसान का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला चीन के 'को सामुई' के एक चिड़ियाघर का है. जहां एक व्यक्ति घड़ियाल के साथ स्टंट कर रहा था. स्टंट के दौरान वो अपना सिर घड़ियाल के मुंह में डाल देता है. अचनाक घड़ियाल कुछ ऐसा कर देता है जिसे देखकर पर्यटक स्तब्ध रह जाते हैं. स्टंट कर रहे आदमी का सिर घड़ियाल के दांतों के बीच होता है. स्टंट मैन सिर निकाल ही रहा होता है कि घड़ियाल उसे काट लेता है.
करतब दिखा रहा व्यक्ति पहले तो घड़ियाल के खुले हुए मुंह में एक लकड़ी को कभी अंदर डालता है तो कभी उसे बाहर निकालता है. ऐसा वह कई बार करने के बाद ना जाने उसे क्या सूझती है और वह अपना सिर ही घड़ियाल के मुंह में दे देता है.
घड़ियाल इस पर कुछ नहीं करता. लेकिन जब कुछ देर के बाद स्टंट मैन अपना सिर बाहर निकालने ही वाला होता है कि घड़ियाल अपना मुंह बंद कर लेता है. इस वाकये को देखकर चिड़ियाघर आए पर्यटक डर के मारे कांप जाते हैं. फिर यह कर्मचारी एक जोर की चीख मारता है और घड़ियाल उसका सिर छोड़कर वापस तालाब की ओर भाग जाता है.