scorecardresearch
 

50 लाख की जॉब, लग्जरी लाइफ स्टाइल... सबकुछ सिर्फ इसलिए छोड़ दिया! शख्स ने बताई वजह

Man Quits Job: एक शख्स ने घूमने-फिरने के लिए 50 लाख से ज्यादा की सैलरी, जमी-जमाई नौकरी, अच्छा-खासा करियर... ये सबकुछ छोड़ दिया. सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यही सच है. आइए जानते अब वो क्या कर रहा है?

Advertisement
X
नौकरी छोड़ दुनिया की सैर पर शख्स (Pic: Stanley Aryanto/Insta)
नौकरी छोड़ दुनिया की सैर पर शख्स (Pic: Stanley Aryanto/Insta)

50 लाख से ज्यादा की सैलरी, जमी-जमाई नौकरी, अच्छा-खासा करियर... एक शख्स ने घूमने-फिरने के लिए ये सबकुछ छोड़ दिया. सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है. शख्स का कहना है कि उसे अपने पैशन के लिए ये सब करना जरूरी था. फिलहाल, वो एक सूटकेस लेकर दुनिया की सैर पर है. 

Advertisement

मेट्रो यूके के मुताबिक, 34 साल के इस शख्स का नाम स्टेनली आर्यंटो (Stanley Aryanto) है. स्टेनली मूल रूप से इंडोनेशिया के रहने वाले हैं. उन्होंने 2018 में अपनी मैकेनिकल इंजीनियर की नौकरी छोड़ने का फैसला किया था. उस वक्त उनकी सैलरी 56 लाख रुपये थी. 

दुनिया घूमने और फोटोग्राफी के अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए स्टेनली ने नौकरी छोड़ी थी. तब से उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. स्टेनली अब तक ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और सहित 26 देशों का दौरा कर चुके हैं. उनकी फोटोग्राफी कमाल की है. अलग-अलग देशों में खींची गई उनकी तस्वीरें लाजवाब होती हैं, खासकर नेचर की. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Stanley Aryanto | Travel Adventure Astro Photography (@thewickedhunt)

सोशल मीडिया पर उनके द्वारा खींची गई तस्वीरों को हजारों लोग पसंद करते हैं. वे अपनी फोटोग्राफी के जरिये पैसे कमाते हैं और उसे अपनी अगली यात्रा पर खर्च करते हैं. वे बताते हैं कि ज्यादातर लोगों को उनका फैसला पागलपन भरा लगेगा लेकिन उन्हें ये पसंद है. 

Advertisement

स्टेनली एक से बढ़कर एक अमेजिंग जगहों पर गए हैं और वहां सी जुड़ी तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी झलक दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब दुनिया घरों में कैद थी, तब वे घूम-घूमकर नेचर की खूबसूरती निहार रहे थे.

स्टेनली ने अपनी यात्रा पर जाने के बाद से कुछ अविश्वसनीय लोकेशन का आनंद लिया है, जिसमें बाली में सबसे ऊंचे ज्वालामुखी (Volcano) के टॉप से मिल्की वे (Milky Way) को देखना और नॉर्दन लाइट्स (Northern Lights) को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया में माउंट सैडलबैक पर चढ़ना शामिल है. 
 
स्टेनली कहते हैं- मेरा जीवन का सबसे बढ़िया पल वो था, जब मैंने धूमकेतु नियोवाइज (Comet Neowise) देखा. अब ये अगले 6800 वर्षों तक दिखाई नहीं देगा. 

वो परिवार जो श्मशान में हैं गुलज़ार

Advertisement
Advertisement