एक महिला ने महज फन के लिए डीएनए टेस्ट करवाया था, लेकिन उसके रिजल्ट ने उनके पति को हैरान कर दिया. 47 साल की डॉना जॉनसन अमेरिका की साल्ट लेट सिटी में रहती हैं. उन्हें पता चला कि वह 12 साल से जिस बच्चे को पाल रही हैं, उसका असल पिता कोई और है. इस मामले का खुलासा होने के बाद वह बच्चे के असल पिता तक पहुंचीं. उनका कहना है कि ऑनलाइन डीएनए टेस्ट पढ़ते वक्त पहले उन्हें लग रहा था कि शायद कोई गलती हो गई है. लेकिन सब सच था.
रिजल्ट में पता चला कि डॉना के 47 साल के पति वैनर उनके बड़े बेटे के पिता हैं. लेकिन छोटे बेटे का पिता कोई और है. वो अब इस गुत्थी को सुलझाना चाहती थीं. उन्हें ऐसा लग रहा था कि उन्होंने जिस IVF क्लिनिक में ट्रीटमेंट कराया था, वहीं कोई गलती हुई होगी. अब उन्होंने अपनी पूरी कहानी बताई है.
2007 में गई थीं IVF क्लिनिक
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, डॉना ने बताया कि वह हाई स्कूल में अपने पति वैनर से पहली बार मिलीं. 2003 में शादी की और फिर एक बेटे को जन्म दिया. जो अभी 18 साल का है. उसका नाम वैनर जूनियर रखा गया है. फिर दोनों ने एक और बच्चे के लिए प्लानिंग की. लेकिन उनके पति की मेडिकल कंडीशन ठीक नहीं थी, जिसके कारण नेचुरली उनके जरिए प्रेग्नेंट हो पाना नामुमकिन था. इसलिए मार्च 2007 में IVF ट्रीटमेंट कराने का फैसला लिया.
डॉना कहती हैं, 'हमने अपना पहला IVF राउंड लिया, जिसमें मेरे ऐग और उनका (वैनर) स्पर्म इस्तेमाल हुआ. लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. फिर उन्हीं गर्मियों में हमने दोबारा कोशिश की और इस बार ये काम कर गया.' फिर अगस्त 2008 में डॉना ने अपने छोटे बेटे टिम को जन्म दिया.
पूरा परिवार अब खुशी से रह रहा था. डॉना ने कहा कि बच्चे बड़े हो रहे थे. तो एक दिन अपनी विरासत के बारे में अधिक जानने के लिए सबने डीएनए टेस्ट कराने का फैसला लिया. छह हफ्ते बाद अगस्त 2019 में रिजल्ट आया. तभी टॉम के बारे में पता चला कि वैनर उसके पिता नहीं हैं.
टिम को पूरी सच्चाई बताई
पूरे परिवार के सामने अब सबसे बड़ा सवाल ये था कि टिम के असली पिता कौन हैं? क्या टिम को कोई छीनकर ले जाएगा? तब डॉना और उनके पति ने वकील को फोन किया, जिसने बताया कि वही दोनों कानूनी रूप से टिम के माता-पिता रहेंगे. जिससे परिवार को राहत मिली.
लेकिन वैनर इस बात से परेशान थे कि वह टिम के असली पिता नहीं हैं. टीचर की नौकरी करने वाली डॉना भी अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रही थीं. डॉना ने बताया कि उन्होंने काउंसलर की मदद ली और 12 साल के टिम को सब सच बताने का फैसला लिया.
अक्टूबर 2020 में वैनर आइसक्रीम खिलाने के बहाने से टिम को बाहर ले गए, ताकि इस बारे में बता सकें. टिम ने सबकुछ समझदारी के साथ सुना.
टिम के पिता का पता लगाया
कुछ हफ्तों बाद टिम ने कहा कि वो अपने असली पिता से मिलना चाहता है. परिवार ने उसके फैसले का सम्मान किया. एक अन्य कंपनी में एक और डीएनए टेस्ट करवाया गया. तब एक महिला के बारे में पता चला जो टिम के असल पिता की रिश्तेदार थी. और जांच करने पर पता चला कि इस महिला का कोई भाई भी है. उसका लिखा एक ब्लॉग मिला. लिखने वाले का नाम डेविन मकनील था. जो 46 साल के हैं, शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता हैं.
मार्च 2021 में परिवार ने उनसे संपर्क किया. डेविन को डीएनए टेस्ट के लिए मना लिया. तब पता चला कि 14 साल पहले डॉना और वैनर के अलावा डेविन भी अपनी पत्नी के साथ उसी IVF क्लिनिक में उसी दिन आए थे. ये भी पता चला कि दोनों महिलाओं को गर्भवती करने के लिए डेविन का ही स्पर्म इस्तेमाल हुआ था.
टिम अब भी डॉना के पास ही है और अपने असल पिता से मुलाकात कर चुका है. दोनों परिवार अब एक दूसरे को कॉल, मैसेज और वीडियो चैट करते हैं. इन्होंने IVF क्लिनिक के साथ 2022 में कोर्ट के बाहर मामले का निपटारा कर लिया है.