scorecardresearch
 

नाले में फंसी गाय को तड़पता देख कूद पड़ा शख्स, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल

दुनिया में जहां दया और करुणा की कहानियां कम सुनने को मिलती हैं. वहीं एक वीडियो ने लोगों का भरोसा फिर से जगा दिया है. एक शख्स ने गंदे नाले में फंसी गाय को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. इस लम्हे को कैमरे में कैद किया गया जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
नाले में गिरी गाय को शख्स ने बचाया, वीडियो वायरल(Photo Credit-@veera__singam)
नाले में गिरी गाय को शख्स ने बचाया, वीडियो वायरल(Photo Credit-@veera__singam)

दुनिया में जहां दया और करुणा की कहानियां कम सुनने को मिलती हैं. वहीं एक वीडियो ने लोगों का भरोसा फिर से जगा दिया है. एक शख्स ने गंदे नाले में फंसी गाय को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. इस लम्हे को कैमरे में कैद किया गया जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि aajtak.in इस वीडियो की तारीख और स्थान की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका.

Advertisement

गाय को बचाने के लिए नहीं मानी हार
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों की मदद से शख्स नाले में गिरी गाय को बाहर निकालने की कोशिश करता है. रस्सी की मदद से उसे बाहर खींचने की कई बार कोशिश की गई लेकिन असफल रहे बावजूद इसके शख्स ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करता रहा. आखिरकार उसकी कोशिश रंग लाई और गाय को सुरक्षित निकाल लिया गया.

वीडियो को मिला 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर veera singam नाम के अकाउंट से शेयर किया गया जो महज एक दिन में 21 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में सिर्फ Its alive लिखा गया जो इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन की खुशी को बयां करने के लिए काफी था.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

 

इंटरनेट पर लोगों ने की जमकर तारीफ
सोशल मीडिया पर इस शख्स की जमकर सराहना हो रही है. लोग उसे असली हीरो बता रहे हैं और उसकी दयालुता को सलाम कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा यही असली इंसानियत है दुनिया को ऐसे और लोगों की जरूरत है.वहीं एक अन्य ने लिखा वीडियो देखते वक्त दिल धड़क रहा था शुक्र है कि गाय बच गई.

खुले नालों पर उठे सवाल
जहां एक तरफ लोगों ने इस नेकदिल इंसान की तारीफ की. वहीं कुछ लोगों ने इस घटना को देखते हुए प्रशासन से खुले नालों को बंद करने की मांग भी की. एक यूजर ने लिखा ऐसे हादसे न हों इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement