एक शख्स 37 साल की उम्र में अचानक ही गायब हो गया. उस शख्स की दो पत्नियां और 5 बच्चे थे. चार दशक से भी अधिक समय तक गायब रहने के बाद जब वह अपने घर लौटा तो हैरान रह गया. उसे एक ऐसी खबर मिली कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. आइए जानते हैं पूरा मामला..
दरअसल, ये मामला केन्या (Kenya) के काकामेगा (Kakamega county) का है, जहां एक बुजुर्ग की अनोखी कहानी (Werid Story) सुर्खियों में है. 'डेली स्टार' के मुताबिक, पीटर ओयूका (Peter Oyuka) 47 साल बाद अपने घर लौटे. उनकी उम्र अब 84 साल की हो गई है.
ओयूका 1974 में गायब हो गए थे, उस वक्त उनकी उम्र 37 साल थी. पत्नियां और बच्चे ओयूका के जाने से बेहद परेशान थे. इस बीच उसने गांव वालों को सूचना दी कि वो काम की तलाश में निकला है. लेकिन उसने परिवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
पीटर ओयूका ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वह 1983, 1992 और 1996 में अपने गांव लौटा था, लेकिन उस वक्त किन्हीं कारणों से वह घर नहीं जा पाया था. मगर अब जब वो 47 साल बाद अपने घर लौटा तो उसकी दुनिया ही बदल चुकी थी, क्योंकि ओयूका की दोनों पत्नियों ने दूसरे मर्दों से शादी कर ली.
ओयूका ने बताया कि वो 47 साल तंजानिया (Tanzania) में था. वहां वह एक महिला के साथ रिश्ते में रहा, दोनों के एक बच्चा भी है. लेकिन जब उस महिला से सारे संबंध तोड़ वह अपने घर लौटा तो उसे निराशा हुई कि क्योंकि उसकी दोनों पत्नियों ने दूसरी जगह शादी कर ली थी.