scorecardresearch
 

ट्रांसजेंडर को डेट कर रहा था शख्स, बताया कैसे सामने आई सच्चाई, मांग रहा मदद

Man Dating Transgender: इस शख्स का कहना है कि उसने एक ऐसी महिला को डेट किया है, जो ट्रांसजेंडर है. उसे पहले इस सच्चाई का पता नहीं था. शख्स ने कहा कि उसने अपनी पसंद नापसंद को लेकर एक लिस्ट शेयर की थी, जिसके बाद महिला ने सच्चाई उगल दी.

Advertisement
X
ट्रांस महिला को शख्स ने किया डेट (तस्वीर- Reddit/Pexels)
ट्रांस महिला को शख्स ने किया डेट (तस्वीर- Reddit/Pexels)

इस शख्स का कहना है कि यह जिस महिला को डेट कर रहा था वह ट्रांसजेंडर है. उसने इंटरनेट पर लोगों से मदद मांगी. जोश नाम के शख्स ने लोगों से पूछा कि वह अपने सवालों और चिंताओं के बारे में उस महिला को कैसे बताए. उन्होंने कहा कि वह कई बार उसके साथ डेट पर गया और दोनों ने अच्छा खासा वक्त साथ बिताया है, लेकिन बाद में महिला ने बताया कि वह एक पुरुष के तौर पर पैदा हुई थी.

Advertisement

जोश ने कहा कि वह अतीत में किसी के पुरुष से महिला बनने का समर्थन नहीं करते थे लेकिन उन्हें बाद में अहसास हुआ कि वह अब भी उस महिला को अपने जीवन में चाहते हैं.   

उन्होंने कहा कि वह उसके साथ एक कनेक्शन फील करते हैं और उन्हें वो आकर्षित करती है. जोश ने लोगों से कहा कि वह इस रिलेशनशिप में आगे बढ़ने के लिए टिप्स जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं अब भी उसे एक महिला मानता हूं. लेकिन जब मैंने उसके साथ अपनी पसंद नापसंद को लेकर एक लिस्ट शेयर की, तो वो असहज हो गई और परेशान दिखने लगी. उसने कहा कि वह नहीं मानती कि हमारा रिश्ता आगे तक चलेगा. उस लिस्ट से ऐसा जाहिर हो रहा था कि मैं किसी व्यक्ति के पुरुष से महिला (man to woman) बनने में दिलचस्पी नहीं रखता हूं.'

Advertisement

इसके बाद जोश ने उससे पूछा कि उसके दिमाग में आखिर चल क्या रहा है. तब उसने अपनी सच्चाई बताई.

अतीत में कई महिलाओं को रिजेक्ट किया

जोश ने कहा कि वह उसे खोने के विचार से ही दुखी हो जाते हैं. लेकिन अब उन्हें मालूम है कि उसकी सच्चाई क्या है. जोश ने कहा कि उन्हें ट्रांसजेंडर्स के मामले में अधिक जानकारी नहीं है. इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें अतीत में भी कई ट्रांस महिलाओं ने अप्रोच किया था लेकिन वो उन्हें बिना किसी वजह रिजेक्ट कर देते थे. लेकिन अब उन्हें ये जानकर इस बात को स्वीकार करने में शर्म आती है कि इस कहानी में जानने को और भी बहुत कुछ है. 

जोश ने कहा, 'इसलिए मुझे खुशी है कि इस अनुभव से मेरी आंखें खुल गईं और मैं मानता हूं कि अतीत में उन महिलाओं को रिजेक्ट करने के मामले में मैं गलत हो सकता हूं.' उन्होंने कहा कि वह भविष्य में अपने इस रिश्ते को कायम रखने की कोशिश करेंगे.

इस लड़की के पैरों में है 'जादू'!

Advertisement
Advertisement