scorecardresearch
 

इंटरव्‍यू में दिखाया गया ऐसा VIDEO, शर्म से पानी-पानी हुआ युवक!

Worst Job Interview: इंटरव्‍यू के दौरान युवक का चोरी करते हुए वीडियो दिखा दिया गया, वीडियो देखने के बाद युवक खुद हैरान रह गया. इसके बाद युवक ने अपनी आपबीती टिकटॉक पर शेयर की. टिकटॉक पर वायरल वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
X
युवक ने टिकटॉक पर बताई आपबीती (Credit: TikTok)
युवक ने टिकटॉक पर बताई आपबीती (Credit: TikTok)

नौकरी के लिए इंटरव्‍यू देने गए व्‍यक्ति को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब उसका चोरी करते हुए वीडियो दिखाया गया. इंटरव्‍यू ले रहे लोगों ने युवक का दुकान से सामान उठाते हुए CCTV वीडियो दिखाया. जब युवक ने वीडियो देखा तो वह शर्मसार हो गया.

Advertisement

इंटरव्‍यू देने गए युवक कियान (@kieyin) ने अपनी आपबीती टिकटॉक पर बयां की. युवक ने माना कि उसने एक रिटेल स्‍टोर से चोरी की थी. टिकटॉक पर वायरल वीडियो को 3 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं. चोरी की घटना के बाद ही उसने जॉब के लिए अप्‍लाई किया था.

कियान ने वीडियो में इस बात का खुलासा तो नहीं किया कि उसने चोरी कहां से और किस स्‍टोर से की. कियान ने कहा कि जब मैं नौकरी के लिए इंटरव्‍यू दे रहा था तो उन लोगों ने चोरी करते हुए मेरा वीडियो दिखा दिया. कियान को खुद भी इस बात पर विश्‍वास नहीं हुआ.

कियान के इस वीडियो के सामने आने के बाद टिकटॉकर्स के रिएक्‍शन भी सामने आए हैं. एक शख्‍स ने लिखा कि वीडियो के सामने आने के बाद उसे दूसरे रिटेल स्‍टोर में नौकरी के लिए योग्‍य नहीं समझा जाएगा. एक और शख्‍स ने लिखा यही कारण है कि मैं वॉलमार्ट में आवेदन नहीं कर रहा हूं.

Advertisement

वहीं, कुछ यूजर्स ने लिखा कि जो लोग इंटरव्‍यू ले रहे थे उनको इस स्थिति को ठीक से संभालना चाहिए था. कुछ यूजर्स ने कियान को ट्रोल भी किया, एक यूजर ने लिखा- 'यह तो अच्‍छा रहा कि उन्‍होंने आपका समय नहीं बर्बाद किया, यह तो आपकी जीत है.'

वीडियो के कैप्‍शन में कियान ने लिखा कि नौकरी तो नहीं मिली, लेकिन इस पर उसे कोई पछतावा नहीं है. आमतौर पर रिटेल स्‍टोर में चोरी की घटनाओं से बचने के लिए RFID (radio frequency identification) तकनीक का उपयोग किया जाता है. कपड़ों में टैग लगे होने के कारण इससे चोरी की घटनाओं पर लगाम लग जाती है.

 

Advertisement
Advertisement