scorecardresearch
 

'अकेलेपन से ऊब गया...', लिखकर शख्स ने 300 लड़कियों को दिया धोखा, बोला- मुझ पर फिल्म बनेगी

इस शख्स ने करीब 300 महिलाओं को शिकार बनाया. वह महिलाओं को अपनी बातों में फंसाता और फिर उनसे पैसे ठगकर भाग जाता. अब पुलिस ने एक पीड़िता की सूचना के बाद उसे पकड़ा है. वहीं, आरोपी को उम्मीद है कि उसकी कहानी पर फिल्म बनेगी.

Advertisement
X
महिलाओं के साथ ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार (तस्वीर- Pexels)
महिलाओं के साथ ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार (तस्वीर- Pexels)

इंटरनेट पर करीब 300 महिलाओं को धोखा देने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि उसने इन्हें करोड़ों का चूना लगाया है. मामला रूस के सेंट पीटर्सबर्ग का है. यहां पुलिस ने एक पीड़िता की सूचना पर 42 साल के दमित्री फ्रोलोव को पकड़ा है. जांच में पता चला कि वह 10 साल से अधिक वक्त से रूस में फर्जी नाम और दस्तावेजों के साथ ट्रैवल कर रहा था. सैकड़ों महिलाओं को ठगने के बाद वो खुद आलीशान जिंदगी जी रहा था. 

Advertisement

वह पैसे वाली महिलाओं के अलावा गरीब महिलाओं को भी फंसाता था. फ्रोलोव अमीर महिलाओं को ठगकर भाग जाता था. इतना ही नहीं वह गरीब महिलाओं को कर्ज लेने को कहता, जब पैसा मिलता तो रफूचक्कर हो जाता. स्थानीय मीडिया के अनुसार, फ्रोलोव डेटिंग एप्स पर महिलाओं को निशाना बनाता था. यहां उसने अपने बायो में लिखा था- 'अकेलेपन से ऊब गया हूं. परिवार बनाने की सोच रहा हूं. अपना छोटा सा बिजनेस चलाता हूं.' 

घर और गाड़ी बिकवा दिए

मेट्रो यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 35 साल की अलीना के साथ भी फ्रोलोव ने ठगी की. उसने उनका घर, गाड़ी सब बिकवा दिया. फिर करीब 5 लाख का कर्ज दिलवाया. इसके बाद सारे पैसे लेकर भाग गया. 

अलीना ने बताया- उसका रहस्य उसका आत्मविश्वास है. वो समझता है कि महिलाओं को क्या चाहिए, उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं. मान लो अगर कोई बच्चा है, तो वह उससे जुड़ने का तरीका ढूंढ लेगा. वो उसकी कमजोरियां पहचानेगा और फिर टार्गेट करेगा. वह काफी विनम्र दिखता है. उसने मुझे भरोसा दिलाया कि बिजनेसवुमन होने के चलते मुझे प्रीमियम क्लास की कार लेने की जरूरत है और पुरानी कार बेच देनी चाहिए. फिर उसने मुझे भरोसा दिलाया कि मुझे अपनी बेटी के भविष्य का सोचना चाहिए और उसके नाम एक बड़ा घर लेना चाहिए. इसी वजह से मैंने 4 लाख रुपये गंवा दिए. और सड़क पर आ गई.

Advertisement

बिजनेस करने का बहाना बनाया

50 साल की पीड़िता एलेक्सेंड्रा पेस्कोवा ने कहा कि फ्रोलोव ने उनके साथ 2 साल तक बातचीत की. उसने जॉइंट बिजनेस शुरू करने का सुझाव दिया. वह बताती हैं- उसने मुझे मेरी कार बेचने के लिए मनाया, ताकि वह सामान को ट्रांसफर करने के लिए बड़ी गाड़ी ले सके. अगर महिलाओं को कोई शक होता है तो वो तारीफों और तोहफों से उसे दूर कर देता है, उसने मुझे अपने पैसों से छुट्टियों पर भेजा. मुझे लगा वो अच्छा इंसान है, लेकिन हकीकत में वो मेरी गाड़ी के बिकने से मिले 4 लाख रुपये ही मुझ पर खर्च कर रहा था.

एक और पीड़िता का कहना है कि फ्रोलोव उन महिलाओं को भी शिकार बनाता था, जिनके पास पैसे नहीं होते थे. वो उनसे कर्ज लेने को कहता और फिर पैसा मिलते ही भाग जाता.

पुलिस को पता चला कि फ्रोलोव अलेक्सान्द्रोव नाम के छोटे से शहर का रहने वाला है. वह पहले भी धोखाधड़ी के मामले में पकड़ा गया है. उसने पुलिस को बताया था कि वह अपना पता, नाम, कार का नंबर और दस्तावेज बदलता रहता है. अगर धोखाधड़ी के ताजा मामले में वो दोषी पाया जाता है, तो उसे छह साल जेल की सजा हो सकती है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि फ्रोलोव को इस बात की उम्मीद है कि उसकी कहानी पर एक फिल्म बनेगी.

Advertisement

ठग रेलवे कर्मचारी का वीडियो वायरल

TOPICS:
Advertisement
Advertisement