Man selling used socks: एक युवक अपने पहने हुए मोजे ऑनलाइन बेच रहा है, उनसे वो कमाई भी कर रहा है. ये बात किसी को भी अचंभे में डाल सकती है.
अपने पहने हुए मोजे से यह युवक करीब डेढ़ लाख रुपए की कमाई कर लेता है. वहीं युवक एक जोड़ी मोजे 900 से 2800 रुपए के करीब बेचता है. एक सप्ताह के अंदर वह 12 जोड़ी पुराने पहने हुए मोजे बेच देता है.
इस युवक का नाम बिली जोए ग्रे है, उनकी उम्र 25 साल है. वह अपनी मंगेतर के साथ एक वेबसाइट पर पेज चलाते हैं. वह चेल्सिया (लंदन) में रहते हैं.
दरअसल, उनसे एक शख्स ने पुराने मोजे को खरीदने के बारे में इस वेबसाइट पर पूछा था, जिस पर वह पॉपुलर हैं. जिसके बाद उन्हें आइडिया आया कि इसे बेचने में एक मार्केट है.फिर उन्होंने अपने पुराने मोजे बेचने शुरू कर दिए.क्योंकि इस वेबसाइट पर अक्सर ही यूजर इंफ्लुएंसर का सामान खरीदने की मांग करते हैं.
वहीं उनके परिजन और दोस्त भी उनके इस काम में उनका पूरा सपोर्ट करते हैं. बिली ने मोजे बेचने को लेकर अपनी एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसे टिकटॉक पर 80 हजार से अधिक लोगों ने देखा है. बिली की अजीब करियर पसंद को देखकर लोग भी हैरत में हैं.
जिपलॉक बैग में भेजता है मोजे
बिली ने बताया कि वह मोजे जिपलॉक बैग में पैक करके भेजते हैं. बिली का दावा है कि वह भेजने से पहले उन मोजों को कई दिनों तक पहनते भी हैं.
LGBTQ+ कम्युनिटी से मिला है पूरा सपोर्ट...
बिली कहते हैं, 'जिस वेबसाइट से करीब एक साल पहले मैं जुड़ा तो वहां अक्सर लोग कपड़े, मोजे, बॉक्सर, जिम टॉप की मांग करते हैं, कई लोगों की इसमें रुचि होती है. मुझे LGBTQ+ कम्युनिटी से पूरा सपोर्ट मिलता है. वे मेरे सबसे खास दर्शक हैं.'
बिली ने आगे बताया कि वे सभी मेरे पेज को खूब सपोर्ट करते हैं. वह खुद भी उन लोगों के लिए कई वीडियो बनाते हैं. इसके अलावा वे कई वीडियो LGBTQ+ कम्युनिटी के लोगों के लिए टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर करते हैं.
कई लोगों ने खरीदे अंडरवियर
द मिरर की रिपोर्ट में बिली ने दावा किया कि अमेरिका में रहने वाले कई लोगो ने उनका यूज किया अंडरवियर खरीदा है. बिली ने बताया कि मैं जो भी बेचता हूं, वे सभी लोग सेल के लिए इंस्टाग्राम के माध्यम से आते हैं. अमेरिका के रहने वाले लोग नाइकी के मोजे खरीदना पसंद करते हैं.