scorecardresearch
 

युवक ने पैसेंजर्स को भेजी प्राइवेट फोटो, फ्लाइट में मचा हड़कंप!

एक शख्स के उड़ान के दौरान फ्लाइट के पैसेंजर के साथ एक फोटो शेयर किया. इससे लोग गुस्से में आ गए. इसकी शिकायत पहले तो फ्लाइट अटेंडेंट से की गई और बाद में मामला पुलिस तक जा पहुंचा.

Advertisement
X
महिला पैसेंजर ने शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर किया शेयर (Credit-Unsplash)
महिला पैसेंजर ने शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर किया शेयर (Credit-Unsplash)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला पैसेंजर ने वीडियो में घटना के बारे में बताया
  • फोटो के बारे में शख्स ने कहा- मजे कर रहा था

तीन घंटे की फ्लाइट के दौरान एक पैसेंजर की भद्दी हरकत की वजह से लोग परेशान हो गए. उसने अपनी प्राइवेट पार्ट की फोटो अपने साथी पैसेंजर्स के साथ शेयर कर दिया था. जिसके बाद हंगामा मच गया. इसकी शिकायत की गई. फ्लाइट लैंड होने के बाद शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया.

Advertisement

एक महिला पैसेंजर ने शख्स को टिकटॉक पर एक्सपोज कर दिया. उन्होंने घटना का एक वीडियो शेयर किया और कहा- यह लैरी हैं. जिन्होंने पूरे फ्लाइट के पैसेंजर के साथ एयरड्राप पर अपने प्राइवेट पार्ट का फोटो शेयर किया है.

मामला अमेरिका का है. यह फ्लाइट साउथवेस्ट एयरलाइंस की थी और यह डेट्रायट से डेनवर जा रही थी. पैसेंजर ने आगे कहा- मैंने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया था, फिर मैंने देखा कि इसे कौन भेज रहा है और फिर मैंने तुरंत इसका खुलासा करना शुरू कर दिया.

वीडियो में एक मेल पैसेंजर, फ्लाइट अटेंडेंट को लैरी की सीट के पास ले जाते हैं. तभी पीछे से एक महिला कहती हैं- यह शख्स एयरड्राप के जरिए भद्दे फोटोज भेज रहा है, मुझे नहीं लगता कि आपलोगों को यह देखना चाहिए. इसके बाद एयर होस्टेस शख्स से पूछती हैं- क्या तुम लैरी हो? आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?

Advertisement
flight passenger

जवाब में शख्स ने कहा- बस मजे कर रहा था. एक दूसरे वीडियो में महिला पैसेंजर ने आगे बताया- हम में से कुछ लोग बाद में एक FBI एजेंट से मिले थे. उन्होंने बताया कि लैरी की गिरफ्तारी हो चुकी है और वह इस वीकेंड तक एयरपोर्ट जेल में ही रहेगा.

flight passenger

मामले को लेकर साउथवेस्ट एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा- डेट्रायट से डेनवर जाने वाली फ्लाइट में यह घटना हुई थी. हमारे फ्लाइट अटेंडेंट्स ने तुरंत मामले की गंभीरता को समझा और क्रू ने लैंडिंग के बाद लोकल ऑफिसर्स से मिलने का आग्रह किया था. जिसके बाद वे लोग वहां पहुंचे और शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Advertisement