scorecardresearch
 

मुंह में सिगरेट, हाथ में रॉकेट... और दे दनादन फायर! VIDEO शेयर कर IFS अफसर बोले- नासा का फाउंडर

वीडियो में एक अधेड़ व्यक्ति नजर आ रहा है. वह सड़क के बीचो-बीच खड़ा है. उसके हाथों में ढेर सारे दिवाली वाले रॉकेट (Diwali Rocket) हैं. उसने मुंह में सिगरेट दबाई है. सिगरेट से ही वह एक-एक कर रॉकेट को जला रहा है और उन्हें हवा में छोड़ रहा है. 

Advertisement
X
सिगरेट से रॉकेट में लगाई आग (फोटो- ट्विटर)
सिगरेट से रॉकेट में लगाई आग (फोटो- ट्विटर)

दीपावली के माहौल के बीच पटाखों से जुड़ा एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स सिगरेट से रॉकेट में आग लगाकर उन्हें फोड़ता दिख रहा है. शख्स के इस खतरनाक स्टंट वीडियो को IFS ऑफिसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने शेयर किया है. 

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए IFS सुशांत ने इसके कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा- 'नासा के फाउंडर निश्चित रूप से भारत के थे.' इस वीडियो को अब तक 8 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं.  
 
रॉकेट छोड़ने का खतरनाक स्टाइल

वायरल वीडियो 2018 का बताया जा रहा है. इसमें एक अधेड़ व्यक्ति नजर आ रहा है. वह सड़क के बीचो-बीच खड़ा है. उसके हाथों में ढेर सारे दिवाली वाले रॉकेट (Diwali Rocket) हैं. उसने मुंह में सिगरेट दबाई है. सिगरेट से ही वह एक-एक कर रॉकेट को जला रहा है और उन्हें हवा में छोड़ रहा है. 

उसके हावभाव से ऐसा नजर आ रहा है कि उसे पटाखों से जरा भी डर नहीं लग रहा है. शख्स ने महज 20 सेकेंड में 11 रॉकेट फोड़ दिए. वैसे आपको बता दें कि पटाखे जलाने में सावधानी बरतना जरुरी है. हम आपको ऐसा करने की सलाह बिल्कुल नहीं दे रहे. 

Advertisement

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन 

IFS द्वारा शेयर किए इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा-  एलन मस्क क्या आपका Space X ये कर पाएगा. दूसरे ने लिखा- ओरिजनल रॉकेट मैन. एक अन्य शख्स ने लिखा- इनको ISRO भेजो. 

एक अन्य यूजर ने कहा- रजनी स्टाइल. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- कहीं रॉकेट के साथ ये खुद भी ना उड़ जाए. कुछ यूजर्स ने शख्स को ऐसे स्टंट ना करने की हिदायत दी. जबकि कुछ लोगों ने सावधानी बरतने की सलाह दी.


Advertisement
Advertisement