scorecardresearch
 

'मैं इस ड्राइवर के साथ सेफ नहीं हूं...' Uber कैब में बैठे शख्स ने शेयर किया शॉकिंग VIDEO

इस शख्स के ट्वीट पर उबर और मुंबई पुलिस दोनों की तरफ से कमेंट किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए शख्स ने कहा कि वो कैब में ड्राइवर के साथ खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है.

Advertisement
X
शख्स ने कैब के भीतर से वीडियो बनाकर शेयर किया (तस्वीर- @snakeyesV1)
शख्स ने कैब के भीतर से वीडियो बनाकर शेयर किया (तस्वीर- @snakeyesV1)

उबर कैब से ट्रैवल कर रहे एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और कहा कि वो इस कैब ड्राइवर के साथ सेफ महसूस नहीं कर रहा है. उसने ये वीडियो कैब के भीतर ही बनाया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मामले में मुंबई पुलिस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement

पैसेंजर का नाम विक्रांत है. उन्होंने अपनी इस राइड के दौरान होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया. उनके ट्वीट पर उबर और मुंबई पुलिस दोनों की तरफ से कमेंट किया गया है. शेयर किए गए वीडियो में कैब ड्राइवर फोन पर वीडियो देखते हुए नजर आ रहा है. वो ड्राइविंग के साथ साथ ऐसा कर रहा था.

वेदांत ने वीडियो शेयर कर अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मैं इन दिनों उबर में ट्रैवल करते हुए सेफ महसूस नहीं कर रहा, इसके ड्राइवर खतरनाक तरीके से ड्राइविंग कर रहे हैं. ये ड्राइवर गोद में फोन रखकर वीडियो देख रहा है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ये मुंबई में हुआ है. आप इसे रोकने के लिए क्या करेंगे उबर मुंबई?'

ड्राइवर की इस लापरवही को लेकर लोग खूब गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. मुंबई पुलिस ने भी मसले पर वेदांत से अधिक जानकारी देने को कहा. उन्होंने जहां घटना हुई, उसकी लोकेशन मांगी ताकि आगे की जांच की जा सके. उबर इंडिया की तरफ से भी कहा गया कि वो इस घटना के बारे में जानकर चिंतित है. और इस तरह के व्यवहार को स्वीकार नहीं करता.

Advertisement

इस वीडियो को अभी तक 1.46 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. वीडियो को एक हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. बड़ी संख्या में लोग कमेंट करते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने कहा, 'ये खतरों से भरी और मूर्खतापूर्ण ड्राइविंग है. गाड़ी चलाते समय वीडियो देखना बेहद मूर्खता की श्रेणी में आता है. उबर इंडिया आपको उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और एक उदाहरण पेश करना चाहिए. यह चलन दूसरे राज्यों में भी फैल रहा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं उससे फोन बंद करने को कहता. अगर दो बार ऐसा कहने पर भी वो नहीं सुनता तो मैं गाड़ी से उतरने की धमकी देता.'

Live TV

Advertisement
Advertisement