scorecardresearch
 

शख्स के पैरों तले खिसकी जमीन, 'बच्चों को मारने वाली' खूंखार क्रिमिनल निकली नानी, ऐसे सामने आई सच्चाई

एक शख्स अपने परिवार से दूर था. इस बीच उसने डीएनए टेस्ट कराने का फैसला लिया, ताकि परिवार के बारे में अधिक जानकारी मिल सके. फिर उसके सामने अपनी ही नानी की सच्चाई आ गई. जिससे वो हैरान रह गया.

Advertisement
X
शख्स के सामने आई नानी की सच्चाई (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
शख्स के सामने आई नानी की सच्चाई (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

एक शख्स का कहना है कि उसने जब अपने परिवार के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की, तो उसके सामने कुछ ऐसी चीजें आईं, जिससे पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने बताया कि वो अपने घर डीएनए टेस्टिंग किट लेकर आया था. ताकि सगे माता-पिता और भाई-बहनों का पता चल सके. उसे किसी ने गोद लिया हुआ है. मगर जो सच्चाई सामने आई, उसके बाद उसे टेस्ट कराने पर पछतावा होने लगा.

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने रेडिट पर लिखा है, 'मुझे साल 1999 में गोद लिया गया था. लेकिन मैं बीते कुछ साल से अपनी वंशावली के बारे में जानने की कोशिश कर रहा था. मेरे नाना ने मेरी नानी को 70 के दशक के आखिर में तलाक दे दिया था. मेरी मां उनकी पहली शादी से हुई बेटी हैं. नाना ने देर न करते हुए 80 के दशक के बीच ही किसी और महिला से शादी कर ली थी, इनके साथ में तीन बच्चे थे.' हालांकि नाना को अपनी नई पत्नी के खूंखार इरादों के बारे में नहीं पता था. वो मासूम बच्चों पर अत्याचार करती थी. 

दो बेटों की हत्या की थी

शख्स ने बताया, 'नाना की नई पत्नी को 1990 के दशक में अपने दोनों बेटों की हत्या का दोषी पाया गया और सबसे बड़ी बेटी जो कि 8 साल की थी, उसकी हत्या की कोशिश का दोषी पाया गया. जब वो लड़की नहा रही थी, तब नानी ने उसके बाथ टब में हेयर ड्रायर डाल दिया था. लेकिन वो बच गई.' नानी को दो उम्रकैद की सजा मिली थीं. उन पर क्राइम डॉक्यूमेंट्री बनी हैं. साथ ही किताबें भी आई हैं. अपनी नानी के अपराधों पर रिसर्च करते हुए शख्स को पता चला कि नानी ने बच्चों को मारने से पहले उनके नाम पर लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ली थीं.

Advertisement

उसके पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'उसने उन्हें पैसों के लिए मार दिया.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ओएमजी मेरे पास शब्द नहीं हैं.' तीसरे यूजर ने कहा, 'ये कहानी काफी जानी हुई लग रही है, मुझे लगता है कि मैंने ये टीवी शो में देखी है?'  

मर्डर में नाम आने पर टंकी पर चढ़ा पूरा परिवार!

Advertisement
Advertisement