अमेरिका में एक शख्स ने विमान (Plane) के लैंडिंग गियर (Landing Gear) के पास बैठकर यात्रा की. विमान करीब दो घंटे 30 मिनट तक हवा में रहा, तब तक ये शख्स लैंडिग गियर के पास ही बैठा रहा. विमान के लैंड के करते ही एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने जब उस शख्स को लैंडिग गियर पर बैठे देखा तो हैरान रह गए. कर्मचारी उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. आइए जानते हैं पूरा मामला...
'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्वाटेमाला (Guatemalan) से मियामी (Miami) के लिए एक अमेरिकी विमान (American Airlines) ने उड़ान भरी. लेकिन यात्रियों के अलावा इस विमान में एक शख्स और मौजूद था. यह शख्स विमान के भीतर नहीं, बल्कि विमान के लैंडिंग गियर में बैठा था.
ग्वाटेमाला से मियामी पहुंचने में विमान ने करीब दो घंटे 30 मिनट लिए. तब तक ये शख्स 33,000 फीट की ऊंचाई पर लैंडिंग गियर के पास ही बैठा रहा. हैरानी की बात ये है कि शख्स जीवित भी बच गया.
कस्टम विभाग ने एक बयान में कहा, 'मियामी एयरपोर्ट पर 26 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ा गया है, जो ग्वाटेमाला से आने वाले एक विमान के लैंडिंग गियर के बॉक्स में मौजूद था.' शनिवार को हुई इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें विमान के लैंड करने के बाद एयरपोर्ट कर्मचारियों को लैंडिग गियर से शख्स को निकालते हुए देखा जा सकता है. शख्स बेहद बहुत डरा हुआ था. उसे एम्बुलेंस से पास के एक अस्पताल ले जाया गया.
This man arrived to MIA in the landing gear of plane from a Guatemala flight. The flight was about two hours and thirty minutes and witness says he was unharmed😳✈️| #ONLYinDADE pic.twitter.com/qMPP5jjDvb
— ONLY in DADE (@ONLYinDADE) November 27, 2021
गौरतलब है कि इस तरह का मामला शायद ही कभी सुना गया हो कि ढाई घंटे की फ्लाइट में किसी शख्स ने लैंडिग गियर के पास बैठकर यात्रा की हो और जीवित बच गया हो. ज्यादातर मामलों में लोग आसमान से गिर गए या फिर लैंडिंग/टेक-ऑफ के दौरान मारे गए. कुछ मामलों में लोगों की आसमान में अत्यधिक ठंडे तापमान और ऊंचाई पर कम वायुमंडलीय दबाव के चलते मौत हो गई.