scorecardresearch
 

सीने पर लोटते रहे 2 अजगर, आराम से सोता रहा शख्स!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्‍स दो सांपों के साथ बेखौफ हो कर सोता हुआ दिखता है. खास बात यह भी है कि इससे पहले शख्‍स ने एक किंग कोबरा को सिर पर किस किया था.

Advertisement
X
जब दो पायथन सांपों के साथ आराम से सोता हुआ नजर आया शख्‍स (Instagram)
जब दो पायथन सांपों के साथ आराम से सोता हुआ नजर आया शख्‍स (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो बर्मीज अजगर के साथ सोता दिखा शख्‍स
  • किंग कोबरा के सिर पर शख्स ने किया था किस

सोशल मीडिया पर लोग अजब-गजब वीडियो पोस्‍ट करते रहते हैं. कई वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्‍हें कोई देख ले तो दांतों तले उंगली दबा ले. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्‍स दो खतरनाक अजगर के साथ आराम से सोता हुआ नजर आ रहा है. 

Advertisement

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी हैरान नजर आए, लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर ये शख्‍स इतना आराम से इन खतरनाक सांपों के साथ कैसे सो सकता है? 

क्‍या है वीडियो में ऐसा? 
इस वीडियो में शख्‍स दो बड़े बर्मीज अजगर (Burmese python) सांपों के साथ नजर आ रहा है, जो पीले रंग के हैं. सांप बहुत आराम से इस शख्‍स के ऊपर मूवमेंट करते हुए दिख रहे हैं, वो भी इस शख्‍स को बिना कोई नुकसान पहुंचाए...और ये शख्‍स सोने में मस्‍त‍ है. 

इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर Snakebytestv ने शेयर किया है. कैप्‍शन में लिखा- कभी कभार एक लंबे दिन के बाद, अपने पसंदीदा लोगों के साथ सोना जरूरी होता है, ऐसा मैं अकेला नहीं हो सकता...'

इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर 13 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 25 हजार से ज्‍यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. 

Advertisement

यूजर्स ने किए फनी कमेंट...
यूजर्स भी इस वीडियो को देख कई अतरंगी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आप सो नहीं रहे हो. वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये सांप तो बहुत सुंदर है, लेकिन आप इन सांपों के साथ कैसे रह सकते हो? वहीं एक शख्‍स ने लिखा कि यह उनका अब तक का सबसे बड़ा सपना है. 

कौन है ब्रायन बार्कजिक?  
ये इंस्‍टाग्राम अकाउंट ब्रायन बार्कजिक (Brian Barczyk) मैनेज करते हैं. ब्रायन पशुप्रेमियों को सभी तरह के सरीसृपों के बारे में कई जानकारियां शेयर करते हैं. उनका एक वीडियो इस साल अप्रैल में वायरल हुआ था, जिसमें वह एक कोबरा के सिर पर किस करने की कोशिश करते हुए दिख रहे थे. 


 

 

Advertisement
Advertisement