मूवी थिएटर में स्नैक्स लेकर जाने पर पाबंदी है. ये नियम है कि लोगों को वहीं से स्नैक्स खरीदने होते हैं. वो अपने घर से लेकर नहीं जा सकते. लेकिन लोगों के लिए दिक्कत इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि मूवी थिएटर में खाने के दाम काफी ज्यादा होते हैं. ऐसे में बहुत से लोग मूवी देखते वक्त स्नैक्स का मजा ले ही नहीं पाते. लेकिन एक शख्स ने इसका भी जुगाड़ निकाल लिया. उसने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उसके इस तरीके को लोग 'जीनियस हैक' बता रहे हैं. वीडियो में वो मॉल के फूड कोर्ट टेबल पर बैठा दिख रहा है.
इस शख्स का नाम अल्फेश शेख है. वो पेशे से एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने जूते का एक खाली बॉक्स टेबल पर रखा. फिर वो इसमें चिप्स, कोल्ड ड्रिंक और बर्गर समेत बाकी का सामान डालते हैं. इसके बाद बॉक्स पर टेप चिपका देते हैं. वो इस बॉक्स को अपने बैग में रखकर एंट्री लेते हैं. चेकिंग करवाते हैं. हैरत की बात ये है कि वो पकड़े भी नहीं जाते. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वो एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 देखने गए थे. फिल्म देखते हुए वो थिएटर में खाने का मजा लेते हैं.
35 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो
बेशक अल्फेश ने ऐसा कर थिएटर के नियमों को तोड़ा है, लेकिन उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ तो बनती है. आप इसका पता इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके वीडियो को अभी तक 35 मिलियन लोगों ने देखा है. इस पर तेजी से व्यूज बढ़ रहे हैं. यहां तक कि स्विगी इंस्टामार्ट के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज से भी पोस्ट पर कमेंट किया गया है. उसने लिखा है, 'सेक्शन ए का सबसे स्मार्ट स्टूडेंट.'
हालांकि कुछ लोगों को उनका ऐसा करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. कुछ ऑनलाइन यूजर्स यहां थिएटर की तरफदारी कर रहे हैं. उन्होंने कंटेंट क्रिटेकर की ये कहकर आलोचना की है कि वह सिनेमा बिजनेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उनका कहना है कि इस तरह करने से थिएटर में चेकिंग को और भी ज्यादा सख्त किया जा सकता है.