एक शख्स ने महिला मित्र पर इसलिए मुकदमा कर दिया क्योंकि उसने गर्लफ्रेंड बनने से इनकार कर दिया. शख्स का कहना था कि वह महिला के बर्ताव से इमोशनली टूट गया था. इस मामले में बाद में महिला ने भी शख्स के मुकदमा किया.
दरअसल, यह मामला सिंगापुर में रहने वाले दो लोगों के बीच का है. जो 2016 में एक दूसरे से मिले और दोस्त बन गए. लेकिन, सितंबर 2020 में दोनों के बीच दोस्ती के रिश्ते में खटास आ गई. नोरा तान शू मे (Nora Tan Shu Mei) का कहना है कि वह ड्रोन कंपनी के डायरेक्टर के कॉसिगान (K Kawshigan) को अपना दोस्त समझती थीं. लेकिन, कॉसिगान उन्हें अपना 'करीबी दोस्त' मानने लगे थे.
कॉसिगान ने आरोप लगाया कि नोरा के इनकार करने की वजह से वह डिप्रेशन में चले गए और उन्हें पांच बिजनेस पार्टनरशिप से हाथ धोना पड़ गया. बाद में नोरा ने भी कॉसिगान पर केस ठोक दिया.
कॉसिगान ने पहले केस के तहत 13 लाख रुपए के हर्जाने की मांग की. लेकिन, कोर्ट ने इस मामले को सिरे से खारिज कर दिया. कोर्ट ने इस मामले में कॉसिगान को फटकार लगाई.
कॉसिगान ने दूसरा केस सिंगापुर हाईकोर्ट में दायर किया और 18 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा. उन्होंने आरोप लगाया कि वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए हैं. अब इस मामले की सुनवाई 9 फरवरी को होनी है. इस मामले में कोर्ट क्या फैसला सुनाएगा? इस पर सभी की नजर होगी.
वहीं, नोरा ने कॉसिगान के खिलाफ केस दायर कर 90 हजार रुपए का मुआवजा मांगा है. नोरा का कहना है कि उन्होंने सिक्योरिटी से जुड़े कई उपकरण लगाए थे जिसका उन्हें मुआवजा चाहिए.
नोरा ने यह भी आरोप लगाया कि जुलाई 2022 में कॉसिगान घर के सामने आ गए थे. जब नोरा ने कॉसिगान से वहां से जाने के लिए कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया. नोरा ने कहा कि कॉसिगान यहीं नहीं रुके और उन्होंने उनके पड़ोसियों से भी बात की, इसके अलावा उन्होंने ऑफिस आकर भी उनसे संपर्क साधने की कोशिश की. वह लगातार उनका पीछा कर रहे थे.