scorecardresearch
 

सेक्स में मजे के फेर में आंतों में चला गया वाइब्रेटर

कामोत्तेजना का मारा आदमी कैसी गधापचीसी पर उतर सकता है, उसका एक और नमूना है ये खबर. बीते दिनों अमेरिका में एक आदमी अपनी पत्नी के साथ दर्द से कराहते हुए अस्पताल पहुंचा.

Advertisement
X
आंत में फंसे वाइब्रेटर का एक्‍सरे
आंत में फंसे वाइब्रेटर का एक्‍सरे

कामोत्तेजना का मारा आदमी कैसी गधापचीसी पर उतर सकता है, उसका एक और नमूना है ये खबर. बीते दिनों अमेरिका में एक आदमी अपनी पत्नी के साथ दर्द से कराहते हुए अस्पताल पहुंचा. उसने डॉक्टरों को बताया कि कई दिनों से भयानक कब्ज की शिकायत है. जब डॉक्टरों ने उसका एक्सरे किया, तो नजर आया कि उसकी आंत में कोई बड़े आकार की चीज फंसी हुई है. जब जांच की गई तो पता चला कि यह सेक्स के दौरान उत्तेजना बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला वाइब्रेटर है.

Advertisement

कैलिफोर्निया के एक अस्पताल की नर्स के स्टीवी पोप के मुताबिक मैंने अपने पूरे मेडिकल करियर में पहली मर्तबा इस तरह का केस देखा है. नर्स के मुताबिक इस तरह के केस में फौरन ध्यान दिए जाने की जरूरत होती है, वर्ना खून का रिसना और इनफेक्शन हो सकता है, जिसके चलते बड़ी सर्जरी करनी पड़ सकती है.

सेक्स एडवेंचर का था ये नतीजा
नर्स के मुताबिक शुरू में कपल इस बारे में बात करने से झिझक रहे थे. पुरुष नहीं बता रहा था कि इतने बड़े साइज का वाइब्रेटर उसकी आंतों में कैसे पहुंच गया. फिर पत्नी ने बताया कि हम सेक्स करने के दौरान कुछ रोमांचक करने की कोशिश कर रहे थे. इसी के लिए वाइब्रेटर का इस्तेमाल कर रहे थे. पत्नी अपने पति के गुदा द्वार पर वाइब्रेटर का इस्तेमाल कर रही थी. फिर यह अंदर चला गया और गुम गया. डॉक्टरों ने वाइब्रेटर बाहर निकालने में कामयाबी हासिल कर ली. मगर पुरुष की आंतें बुरी तरह जख्मी हो गईं.

Advertisement
Advertisement