scorecardresearch
 

60 की उम्र में 30 का दिखने लगा! चर्चा में इस शख्स का मेकओवर, लोग बोले- पासपोर्ट बदलवाना पड़ेगा

बॉलीवुड का मशहूर गाना 'जाए जाए, एक बार जो जाए जवानी फिर ना आए' वायरल हो रही एक तस्वीर के बाद पूरी तरह गलत साबित होता नजर आ रहा है. यह तस्वीर एक ऐसे शख्स की है, जिसने कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपना लुक इस कदर बदल लिया कि लोग देखकर हैरान रह गए.

Advertisement
X
सर्जरी के बाद शख्स का ऐसा मेकओवर, (Image Credit-esteistanbul_)
सर्जरी के बाद शख्स का ऐसा मेकओवर, (Image Credit-esteistanbul_)

बॉलीवुड का मशहूर गाना 'जाए जाए, एक बार जो जाए जवानी फिर ना आए'  वायरल हो रही एक तस्वीर के बाद पूरी तरह गलत साबित होता नजर आ रहा है. यह तस्वीर एक ऐसे शख्स की है, जिसने कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपना लुक इस कदर बदल लिया कि लोग देखकर हैरान रह गए.

Advertisement


इस चमत्कारी बदलाव के पीछे तुर्की का Este Istanbul क्लिनिक है, जो कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए दुनियाभर में मशहूर है. इस शख्स ने अपने लुक को 40 साल पीछे ले जाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

'बेंजामिन बटन' बना सोशल मीडिया स्टार
सर्जरी के बाद इस शख्स को सोशल मीडिया पर 'बेंजामिन बटन' का निकनेम दिया गया. Este Istanbul के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई तस्वीरों में यह शख्स पहले सफेद बालों और झुर्रियों से भरा नजर आ रहा था, लेकिन अब वह सुनहरे बाल, फिट बॉडी और शार्प चिन के साथ बिल्कुल युवा अवतार में दिख रहा है.

देखें वायरल पोस्ट

कौन-कौन सी सर्जरी ने किया ये कमाल?
क्लिनिक ने इस मेकओवर के लिए कई प्रक्रियाएं कीं, जिनमें शामिल हैं, फेसलिफ्ट,नेक लिफ्ट,अपर और लोअर आईलिड सर्जरी,हेयर ट्रांसप्लांट, राइनोप्लास्टी (नाक की सर्जरी). क्लिनिक का कहना है कि हर डिटेल पर ध्यान दिया गया ताकि परिणाम नेचुरल और आकर्षक लगें.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल
इस अविश्वसनीय बदलाव को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है. इस पोस्ट पर 2,000 से ज्यादा लाइक्स और अनगिनत कमेंट्स इस पोस्ट पर आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब तो इसे आधार कार्ड और पासपोर्ट में नई फोटो लगानी पड़ेगी.वहीं, किसी ने कहा कि सर्जरी ने इसे पूरी तरह नया इंसान बना दिया.

तुर्की, प्लास्टिक सर्जरी का हब

तुर्की आज दुनिया में प्लास्टिक सर्जरी का हब बन चुका है. हर साल लाखों लोग तुर्की का रुख करते हैं, खासतौर पर वो लोग जो अपने लुक्स को बेहतर बनाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी कराना चाहते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement