हवा में उड़ते विमानों में लड़ाई - झगड़े, पेशाब कांड जैसी कई खबरें बीते दिनों सामने आईं है. हाल में एक बार फिर क्रोशिया के कदर से लंदन जा रही रायनएयर की फ्लाइट में भी ऐसा ही कुछ हुआ.
'ओपन द डोर, मुझे उतरना है'
ये फ्लाइट जब टेकऑफ से पहले रनवे पर थी तभी कथित रूप सेअपने बगले वाले यात्री से परेशान एक शख्स अपनी सीट से चिल्लाता हुआ उठा और तेजी से आगे बढ़कर बोला- ओपन द डोर (दरवाजा खोलो) मुझे उतरना है. वह इस कदर आपे से बाहर था कि उसे रोकना मुश्किल था. इतने में 2-3 आदमी अपनी सीट से उठे और उन्होंने उसे रोका.
फ्लाइट से उतारा गया उत्पात मचाता यात्री
किसी अन्य यात्री ने घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. वहीं एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि उत्पात करते यात्री को फ्लाइट से उतारकर ले जाया जा रहा है. वह गिरफ्तारी की विरोध करता है. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, अब वह एक अधिकारी पर हमला करने के संदेह में हिरासत में है. विमान में अधिकांश यात्री हिडआउट नाम के म्यूजिक कॉन्सर्ट से लौट रहे थे.
'लोग जीवन में इतने फ्रस्टेटेड हैं कि...'
वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आज के समय में लोगों में इतना गुस्सा भरा हुआ है कि उसपर उनका काबू नहीं है. किसी अन्य ने लिखा- लोग जीवन में इतने दुखी और फ्रस्टेटेड हैं कि उनका फ्रस्टेशन इस तरह निकलता दिखता है.
खोल दिया उड़ते विमान का दरवाजा
बीते दिनों दक्षिण कोरिया में ऐसा मामला सामने आया था. यहां एक यात्री ने उड़ते हुए विमान का दरवाजा अचानक खोल दिया था और बाकी यात्रियों की जान खतरे में डाल दी थी. इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां Asiana Airlines-A321 विमान का एक दरवाजा डेगू एयरपोर्ट पर लैंड करने से कुछ देर पहले हवा में खुल गया.
हालांकि, गनीमत यह रही कि विमान को सुरक्षित उतर लिया गया. इस दौरान कोई भी यात्री विमान से बाहर नहीं गिरा या गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ. विमान के उतरने के बाद नौ लोगों को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये हरकत करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया.