scorecardresearch
 

शख्स ने रखी सांपों की पार्टी... बड़े-बड़े अजगरों के बीच लेटकर ऐसे मनाया जन्मदिन

सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खतरों का खिलाड़ी बनकर सामने आया है.इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं.कैलिफोर्निया के इस शख्स ने अपने जन्मदिन को बेहद अनोखे और खतरनाक अंदाज में मनायादरअसल, इसने अपना जन्मदिन अजगरों के साथ मनाया. ये शख्स अजगरों के बीच लेटकर ऐसा वीडियो बनाया, जो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया.

Advertisement
X
शख्स ने रखी सांपों की पार्टी.(Photos: Jay Brewer/Instagram)
शख्स ने रखी सांपों की पार्टी.(Photos: Jay Brewer/Instagram)

सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खतरों का खिलाड़ी बनकर सामने आया है.इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं.

Advertisement

कैलिफोर्निया के इस शख्स ने अपने जन्मदिन को बेहद अनोखे और खतरनाक अंदाज में मनायादरअसल, इसने अपना जन्मदिन अजगरों के साथ मनाया. ये शख्स अजगरों के बीच लेटकर ऐसा वीडियो बनाया, जो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया.

द रिप्टाइल जू के फाउंडर जे ब्रूअर, जो पहले से ही रेप्टाइल्स के साथ रोमांचक कंटेंट के लिए फेमस हैं. ब्रूअर इस वीडियो में विशाल अजगरों के झुंड के बीच घिरे दिखे. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे 'स्नेक पार्टी' का नाम दिया.वीडियो में आप देखेंगे कि इतने बड़े-बड़े अजगर हैं कि उन्हें गिनना भी मुश्किल हो गया.

देखें वीडियो...

ब्रूअर ने पोस्ट में लिखा-यह एक स्नेक पार्टी है! आज मेरा बर्थडे है, और मैं सभी को उनके प्यार के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं. हमने अजगरों के साथ पार्टी में खूब मस्ती की. साथ ही उन्होंने लिखा-मजाक एक तरफ, एक और साल पूरे कर लिया, और यह सब आप सबकी वजह से ही मुमकिन है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से मकबूल हो रहा है. अब तक इसे 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और कमेंट्स में लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग इस वीडियो को देखकर सहम भी गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं तो डर के मारे चिल्लाने लगूंगा! जबकि दूसरे ने कहा-यह तो बिल्कुल पागलपन है! ऐसा पहले कभी नहीं देखा.

कई यूजर्स को सांपों के नंबर देखकर हैरानी हो रही है. एक यूजर ने लिखा-यह बहुत सारे अजगर हैं! उम्मीद है कि आपका जन्मदिन शानदार रहा होगा. वहीं, किसी ने कहा-यह बिल्कुल सामान्य बर्थडे पार्टी नहीं है.

जहां कुछ लोग ऐसी 'स्नेक पार्टी' में जाने से घबरा सकते हैं, वहीं जे ब्रूअर का रेप्टाइल्स के प्रति अटूट प्यार इस जन्मदिन को उनके और उनके फॉलोअर्स के लिए यादगार बना गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement