scorecardresearch
 

पत्नी को खुश करने के लिए गिफ्ट की लग्जरी पोर्श कार, लेकिन छोटी सी गलती पड़ गई भारी

करीब दो सप्ताह से यह कार इसी तरह कूड़ेदान में पड़ी है और यहां से गुजरने वाले हर शख्स के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. यही नहीं, कुछ लोग तो कूड़ेदान में पड़ी इस लग्जरी कार को देखने तक आने लगे और इसके साथ फोटो क्लिक कराने लगे.

Advertisement
X
वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट की थी कार
वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट की थी कार

वैलेंटाइन डे पर पति और पत्नी एक-दूसरे को महंगे गिफ्ट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. रूस में वैलेंटाइन डे पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को लग्जरी पोर्श मकैन कार गिफ्ट की. लेकिन जब पत्नी ने इसे लेने से इनकार कर दिया तो पति ने कार को कूड़ेदान में फेंक दिया. पति इस महंगे गिफ्ट के जरिए अपनी शादी बचाना चाहता था लेकिन पत्नी के इनकार के बाद उसके हाथ निराशा लगी है.

Advertisement

सेकेंड हैंड कार की कराई मरम्मत

मॉस्को के करीब मायतीसी में रहने वाला कपल इस घटना के बाद से चर्चा का विषय बन गया है. लोकल रिपोर्ट के मुताबिक काफी दिनों से पति और पत्नी के बीच अनबन चल रही थी और दोनों की शादी टूटने की कगार पर है. इसी वजह से वैलेंटाइन डे का मौका देखकर पति ने अपनी पत्नी को महंगा गिफ्ट देने का प्लान बनाया ताकि वह विवाद को भुलाकर फिर से साथ आ सकें.

इसी मकसद से पति ने पहले 3 मिलियन रूबल (करीब 30 लाख रुपये) में एक सेकेंड हैंड पोर्श कार खरीदी, जो हादसे के बाद बुरी तरह डैमेज हो चुकी थी. पति ने पहले इस कार को मरम्मत कराकर एकदम नया बनाने और फिर 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पत्नी को गिफ्ट देने का प्लान बनाया. लेकिन बाद में उसने कार को जल्दी ठीक कराने के बाद पत्नी को सरप्राइज करने का प्लान बनाया, जो कि कारगर नहीं रहा.

Advertisement

कार को कूड़दान में फेंका

वैलेंटाइन डे पर जब पति ने रेड रिबिन लगाकर पॉर्श कार पत्नी को गिफ्ट की तो डैमेज कार को देखकर वह तिलमिला गई. पत्नी ने इसे गिफ्ट न मानकर अपना अपमान समझा और इसे लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद पति ने गुस्से में आकर कार को एक कूड़ेदान में डाल दिया. हालांकि यह कार कूड़ेदान के अंदर कैसे आ गई, यह अब तक साफ नहीं हो सका है. 

करीब 15 दिन से यह कार इसी तरह कूड़ेदान में पड़ी है और यहां से गुजरने वाले हर शख्स के बीच चर्चा का विषय बन हुई है. यही नहीं, कुछ लोग तो कूड़ेदान में पड़ी इस लावारिस कार को देखने तक आने लगे हैं और इसके साथ फोटो क्लिक करा रहे हैं. कार मालिक ने अब तक यह तक ये तय नहीं किया है कि इस कार का क्या करना है. 

कार मालिक के दोस्त ने बताया कि इस महंगी कार को गिफ्ट देने के पीछे का मकसद अपने वैवाहिक जीवन को पटरी पर लाना था. हालांकि अब गिफ्ट ठुकराने के बाद पति-पत्नी के संबंध सुधरने की बजाय और बिगड़ चुके हैं. पति ने अच्छे उद्देश्य के साथ कार को नया बनाकर गिफ्ट करने का प्लान तो बनाया लेकिन जल्दबाजी में वह इसे पूरी तरह से ब्रांड न्यू जैसा नहीं बना सका और यही गलती उसे बहुत भारी पड़ी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement