इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग या तो दंग हैं या फिर शक में पड़ गए हैं कि ये सच है भी या नहीं. वीडियो में एक शख्स खतरनाक कोबरा सांप के बेहद करीब बैठा है और वो भी बिना किसी डर के.
पीली टी-शर्ट और जींस में नजर आ रहा ये युवक जमीन पर स्क्वॉट करके बैठता है और कोबरा को आंखों में आंखें डालकर देखता है. सांप भी कोई कम नहीं, उसने भी अपना फन फैला रखा है, मुंह खुला है और जहर से भरी नजरें सामने वाले को घूर रही हैं.
लेकिन हैरानी तब होती है जब ये शख्स धीरे से हाथ बढ़ाता है और कोबरा के सिर को हल्के से छूता है. फिर वो एक और कदम बढ़ाता है-अपना माथा कोबरा के सिर से लगाता है! न सांप ने फुफकारा, न काटा, न कोई हमला किया. सब कुछ इतना शांत और कंट्रोल में था कि देखने वालों की सांसें थम गईं.
देखें वायरल वीडियो
वीडियो में आखिर में दिखता है कि शख्स आराम से पीछे हट जाता है और कोबरा भी धीरे-धीरे अपना फन नीचे कर लेता है.
इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. किसी ने कहा कि सांपों के साथ इस तरह से खेलना खतरनाक है तो कोई बोला कि भाई ये सीन तो फिल्मों में भी नहीं देखा!, वहीं किसी का कहना था कि सांप का डंक निकाल दिया गया है. वहीं ये वीडियो देखकर किसी को सलमान खान की फिल्म का 'किक' का डॉयलॉग याद आया जिसमें वो कहते हैं मौत को छू कर टक से वापिस आना इसी को कहते हैं.