scorecardresearch
 

लोगों में गुस्सा! ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं, टॉयलेट जाने के लिए शख्स को लगानी पड़ी जान- VIDEO

इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. इसमें लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है. एक शख्स को टॉयलेट तक जाने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

Advertisement
X
काफी मुश्किल के बाद टॉयलेट तक पहुंचा शख्स (तस्वीर- ट्विटर)
काफी मुश्किल के बाद टॉयलेट तक पहुंचा शख्स (तस्वीर- ट्विटर)

भारतीय रेलवे के जनरल डिब्बे में यात्रा करने वाले लोग ये बखूबी जानते हैं कि उन्हें भीड़ मिलेगी ही मिलेगी. खासतौर पर तब जब स्कूल की छुट्टियों या किसी त्योहार का समय चल रहा हो. देवगिरी एक्सप्रेस का भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन में पैर रखने की भी जगह नहीं है. लोग सीट पर तो बैठे ही हैं, लेकिन कई लोग ट्रेन के फ्लोर पर भी बैठे हैं. जिससे किसी का टॉयलेट तक पहुंचना भी मुश्किल है.

Advertisement

इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स किन मुश्किलों का सामना करते हुए टॉयलेट तक पहुंचता है. उसे सीट्स के कॉर्नर पर पैर रखना पड़ता है. इस बीच अगर जरा भी पैर फिसलता तो वो लोगों के ऊपर गिर सकता था. वीडियो को अभी तक 13 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. इसे 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. साथ ही लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो को ट्विटर पर अभिजीत दीप्के नाम के यूजर ने शेयर किया है. 

गुस्सा जाहिर कर रहे लोग?

अभिजीत ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'ये वीडियो मुझे मेरे कजिन से मिला है, जो रेलवे में ट्रैवल कर रहा था. इसमें उसका दोस्त टॉयलेट तक जाने के लिए रास्ता बनाता दिख रहा है.' उन्होंने अपने ट्वीट में रेल मंत्री को टैग करते हुए लिखा है, 'धन्यवाद रेल यात्रा को एक एंडवेचर स्पोर्ट में बदलने के लिए.' वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, 'मैंने भीड़भाड़ के चलते ऐसी स्थिति का कई बार सामना किया है. उम्मीद है कि यात्री आसानी से समय-समय पर उपलब्धता के साथ एडजस्ट कर रहे होंगे.'

Advertisement

एक अन्य यूजर ने कहा, 'थर्ड एसी में भी कभी कभी यही हालात होते हैं.' तीसरे यूजर ने कहा, 'बुजुर्गों, बच्चों, विकलांग लोगों का क्या. भारतीय रेलवे की स्थिति दयनीय है.' चौथे यूजर ने कहा, 'इस ब्रह्मांड में कोई भी मदद नहीं कर सकता, अगर संसाधन कम होने लगें और जनसंख्या तेजी से बढ़ने लगे. कम से कम, यह सरकार इसे जानती है और बेहतरी की दिशा में काम कर रही है.'

ट्रेन का नाजारा ऐसा कि देखते रह जाएंगे आप

Advertisement
Advertisement