सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बिल्डिंग की बालकनी से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश करता दिख रहा है. उसे बेहद प्रोफेशनल तरीके से ऐसा करने से रोका जाता है. पहले तो आसपास जाल गिरा दिए जाते हैं, लेकिन तब भी शख्स नहीं मानता. वो एक बार फिर कूदने की कोशिश करता है. तब एक कर्मचारी उसे कूदने से रोक लेता है. उसके पीछे की तरफ से कुछ लोग आते हैं और उसे अंदर की तरफ खींच लेते हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर Enezator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अभी तक एक लाख 39 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. वीडियो को 4 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'उन्होंने आत्महत्या के प्रयास को बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से रोक दिया. बधाई.' लोग वीडियो को खूब रीट्वीट कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
वीडियो देख क्या बोल रहे लोग?
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'ऐसा पहले कभी होते नहीं देखा, लेकिन एक को कूदने से बचाने के लिए दो लोगों को एक इमारत से कूदते देखना आश्चर्यजनक था.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अब उन्हें इस बात पर गौर करने की जरूरत है कि वह आत्महत्या क्यों करना चाहता था और उसे उस डिप्रेशन से बाहर निकालने में मदद करनी चाहिए.'
तीसरे यूजर ने कहा, 'क्या उन्होंने इसे रोका? क्या वो हीरो हैं? इसके पीछे की कहानी क्या है? क्या उस देश के अधिकारियों ने इस व्यक्ति के साथ इस हद तक दुर्व्यवहार किया कि उसने आत्महत्या करने का सोचा, ताकि इसे रोकने के लिए हीरो की तरह आगे आएं क्योंकि वो उस व्यक्ति के साथ हुए दुर्व्यवहार को जानते थे? हम इसके पीछे की कहानी नहीं जानते. बहुत जल्दी फैसला न लें.' चौथे यूजर ने कहा, 'यह कौन सा देश था? मेरे देश में ऐसा कभी नहीं हुआ.'