कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद से अधिकतर ऑफिस वर्चुअल सेटअप पर चले गए हैं. वहीं ऑफिस मीटिंग्स की बात करें तो अभी तक अधिकतर जगहों पर ऑनलाइन ही की जा रही हैं. लेकिन इस ऑनलाइन मीडियम में टेक्निकल इशू और अन्य दिक्कतों के चलते कई बार बड़े ब्लंडर हो जा रहे हैं.
'अब मेरे लिए प्रार्थना कीजिए'
ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है जिसमें ऑफिस मीटिंग के बीच छोटी सी भूल के चलते एक शख्स को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी . अमन नाम के व्यक्ति ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट के साथ इसे शेयर किया तो लोग हैरान रह गए. इस पोस्ट के कैप्शन में अमन ने मजेदार अंदाज में लिखा- अब आप लोग मेरे लिए प्रार्थना कीजिए,
स्क्रीन शेयर में हुई बड़ी गड़बड़
दरअसल, शख्स मीटिंग से पहले या शायद मीटिंग के दौरान ऑनलाइन वेबसाइट से अंडरवियर और शॉर्ट्स की खरीदारी कर रहा था. वहीं मीटिंग के बीच जब किसी काम से उन्हें स्क्रीन शेयर करना था तो उन्होंने गलती से इस शॉपिंग वेबसाइट को ही शेयर कर दिया. इसमें बॉक्सर और अंडरवियर पहने लड़कों की तस्वीरें दिख रही थीं. वहीं पोस्ट में साइड में एक चैट भी है जिसमें अमन के साथी ने उन्हें बताया है कि शायद तुमने गलत स्क्रीन शेयर कर दिया है.
'शुक्र है कि तुम शॉपिंग ही कर रहे थे'
अमन के इस पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. किसी ने लिखा- शुक्र है कि तुम उस दौरान शॉपिंग ही कर रहे थे. वहीं कुछ अन्य लोगों ने अपने साथ हुई ऐसे चीजें शेयर की.
जब मीटिंग के बीच चल पड़ा अश्लील वीडियो
बता दें कि पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं और कुछ तो बहुत अधिक शर्मसार करने वाले हैं. बीते माह की बात करें तो कोनी आइलैंड हेल्थ सेंटर की एक जूम मीटिंग जारी थी. सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के बढ़ते मामलों को लेकर की जा रही इस मीटिंग के बीच अचानक अश्लील हरकतें करता एक व्यक्ति दिखाई पड़ा. शख्स अश्लील आवाजें भी निकाल रहा था. मीटिंग के बीच इस सब से घबराए मेंबर्स को समझ नहीं आ रहा था कि वे किधर देखें. ये कोई प्री रिकॉर्डेड वीडियो मालूम पड़ रहा था. मीटिंग को होस्ट कर रही Lucy Mujica Diaz ने भड़ककर कहा- क्या है ये सब? साथ ही उन्होंने मीटिंग में मौजूद हर मेंबर को तुरंत मीटिंग छोड़ने के लिए कहा.
मीटिंग में मौजूद एक शख्स ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया- ये पूरी तरह से पोर्न हैक था. मीटिंग को हैक कर लिया गया था. इस मीटिंग को तुरंत बंद करके नया मीटिंग लिंक जारी किया गया और होस्ट ने माफी मांगते हुए इसे मीटिंग की हैकिंग बताया. लूसी ने कहा- हम इस सब के लिए माफी चाहते हैं. हमारी मीटिंग हैक हो गई थी. बता दें कि लूसी कम्युनिटी बोर्ड 13 का हिस्सा हैं जो ब्राइटन बीच, कोनी द्वीप, ग्रेवसेंड और सी गेट को कवर करता है.