सोशल मीडिया पर बीच सड़क लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हैरान करने वाली बात यह है एक आदमी सांप को दूसरे शख्स पर हमला करने के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हुए दिख रहा है. उसने दोनों हाथों से सांप को पकड़ा हुआ है और किसी डंडे की तरह उससे शख्स को मार रहा है. इसी दौरान वहां पुलिस पहुंच जाती है.
सीबीसी न्यूज के मुताबिक, मामला कनाडा के टोरंटो का है. यहां बीच सड़क दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. इस बीच हाथ में सांप पकड़े एक आदमी ने दूसरे पर हमला कर दिया. वो सांप से ही दूसरे शख्स को मारे जा रहा था. जैसे उसके हाथ में सांप नहीं, कोई डंडा हो. वह काफी देर तक सांप से उसे पीटता रहा.
उसने मारते-मारते शख्स को जमीन पर गिरा दिया. गनीमत रही इसी दौरान वहां पुलिस की गाड़ी आ गई. आदमी के हाथ में सांप देखकर पुलिसवाले भी हैरान रह जाते हैं. हालांकि, किसी तरह उन्होंने दोनों को अलग कर दिया. इस बीच सांप जमीन पर रेंगता हुआ नजर आया.
Dude uses his pet snake as a weapon during street fight in Toronto 😳 pic.twitter.com/T2lLKaLe4E
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) May 13, 2023
पिछले हफ्ते हुई इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसने भी ये वीडियो देखा चौंक गया. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि कोई सांप को भी मारपीट में प्रयोग कर सकता है. फिलहाल, सांप से हमला करने वाले आदमी को अरेस्ट कर लिया गया है. उसकी पहचान 45 वर्षीय लॉरेनियो एविला के रूप में हुई है. एविला पर हमला करने और जानवर को अनावश्यक दर्द देने का केस दर्ज किया गया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया.
ट्विटर पर इस घटना के वीडियो को क्रेजी क्लिप्स द्वारा शेयर किया गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- एक शख्स ने टोरंटो में सड़क पर लड़ाई के दौरान अपने पालतू सांप को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया. वीडियो को 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
मामले में पुलिस ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि उन्हें एक व्यक्ति द्वारा सांप दिखाकर लोगों को धमकाने के बारे में फोन आया था, जिसके बाद अधिकारियों को मौके पर भेजा गया. वहां पता चला कि दो लोगों के बीच लड़ाई हो गई थी. उसमें से एक आदमी ने दूसरे पर हमला करने के लिए अजगर का इस्तेमाल किया.